राजस्थान रॉयल्स वर्सेज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (RR VS RCB match pitch report in hindi ipl 2023) - इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है व ये आईपीएल का 16वां सीजन है.
आईपीएल 2023 के अब तक 59 मैच खेले जा चुके है जबकि रविवार को इस टी20 लीग का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है राजस्थान बनाम बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (rajasthan royals vs Royal challengers Bangalore match pitch report in hindi ipl 2023)
राजस्थान रॉयल्स वर्सेज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | RR VS RCB match pitch report in hindi ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है आईपीएल 2023 का 60वां मैच रविवार को राजस्थान व बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की शुरुआत साल 1969 में हुई थी. इस मैदान पर 30000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है. वर्तमान समय में ये आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम (sawai mansingh stadium) की बात करें तो जयपुर की ये पिच गेंदबाज़ों के अनुकूल है. पिच काफी धीमी है जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है इस मैदान पर ज्यादातर मुकाबले low scoring रहते है.
लेकिन ये पिच पिछले मैच में पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के पक्ष में रही थी और जमकर रन बरसे थे. इस पिच पर पिछला मैच राजस्थान व हैदराबाद के बीच खेला गया था राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन ठोक दिए थे. जिसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 217 रन बनाकर ये मैच 4 विकेट से जीत लिया. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है।
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर आईपीएल रिकॉर्ड | sawai mansingh stadium ipl record
जयपुर का ये स्टेडियम ज्यादा पुराना नही है इसके कारण इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैच तो कम ही खेले गए है जबकि इस मैदान पर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस पिच पर 50 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 17 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि इस मैदान पर 33 मैच चेस करते हुए जीते गए है।
कुल आईपीएल मैच - 50
पहले बल्लेबाजी - 17 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 33 मैच जीते
आईपीएल में sawai mansingh indoor stadium पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 158 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 146 रन है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है पिच पर बल्लेबाज़ों के लिए भी थोड़ी बहुत मदद है।
पहली पारी औसत स्कोर - 158
दूसरी पारी औसत स्कोर - 146
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team ipl
Highest score - 217/5 (SRH)
इस पिच पर अभी तक एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद है. हैदराबाद ने इसी सीजन यानी आईपीएल 2023 के 52वें मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान 214 रन बनाए. जिसके जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट पर 217 रन ठोककर ये मैच जीत लिया।
सवाई मानसिंह इंडोर क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team ipl
Lowest score - 94/9 (MI)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम मुंबई इंडियंस है. साल 2011 में खेले गए इस मैच में मुंबई टीम राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलकर मात्र 94 रन ही बना पाई थी. और राजस्थान टीम ने ये मैच 18 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत लिया था।
जयपुर क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman in ipl
आईपीएल में जयपुर की इस पिच पर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे है. जिन्होंने इस मैदान पर 37 आईपीएल मैचों 35 पारियों में 38.56 की शानदार औसत से 1115 रन बनाये है. अजिंक्य रहाणे इस मैदान पर 1 शतक व 07 अर्धशतक लगा चुके है।
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl
आईपीएल में इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट के राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ त्रिवेदी ने चटकाये है. सिद्धार्थ ने 31 मैचों की 31 पारियों में 7.27 की इकॉनमी से 36 विकेट झटके है।
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर में कैसा रहेगा मौसम | jaipur cricket stadium weather report
आईपीएल 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रविवार के दिन दोपहर 3.30 बजे से होगा. बात करें रविवार को जयपुर के मौसम की बारे तो इस दिनों भारत मे काफी गर्मी है मैच वाले दिन धूप खिली रहेगा.
हालांकि ये मैच दोपहर में होना है जिसके कारण खिलाड़ियों में गर्मी का सामना कर पड़ सकता है. मैच वाले दिन जयपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है. रविवार को बारिश होने की संभावना न के बराबर है. उम्मीद है राजस्थान व बैंगलोर के बीच दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
राजस्थान वर्सेस बैंगलोर मैच कितने बजे से है 2023 | RR vs RCB match kitne baje se hai ipl 2023
राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 3 बजे होगा।
RR vs RCB head to head record in hindi
Rajasthan royals vs royal challengers bangalore हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.
राजस्थान व बैंगलोर के बीच अब तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से बैंगलोर टीम ने 14 मैच जीते है जबकि राजस्थान टीम 12 ही मैच जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच ऐसे भी रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला. RCB vs RR head to head record के अनुसार बैंगलोर टीम राजस्थान से बेहतर दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 29
बैंगलोर ने जीते - 14
राजस्थान ने जीते - 12
बिना परिणाम - 03
सारांश -
इस लेख में आपको राजस्थान रॉयल्स वर्सेज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (RR VS RCB match pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई. राजस्थान बनाम बैंगलोर आईपीएल 2023 का ये 60वां मैच रविवार को जयपुर में खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें