मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ मैच कौन जीता 2023 (MI vs LSG playoff match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके ग्रुप मैच समाप्त हो चुके है व प्लेऑफ मैच जारी है. पहला प्लेऑफ मैच खेला जा चुका है जो चैन्नई के खिलाफ जीतकर फाइनल में जगह बना ली है.
जबकि बुधवार को आईपीएल 2023 का दूसरा प्लेऑफ मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) व मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चैन्नई के MA चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है मुंबई बनाम लखनऊ का मैच कौन जीता 2023 (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants match kon jeeta 2023)
मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ मैच कौन जीता 2023 | MI vs LSG playoff match kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. ये टी20 लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है जिसका दूसरा प्लेऑफ मैच बुधवार को मुम्बई व लखनऊ के बीच चैन्नई में खेला गया.
चेपौक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस में मुंबई टीम ने 81 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली. अब मुंबई टीम गुजरात के खिलाफ अपना दूसरा प्लेऑफ मैच खेलेगी और गुजरात व मुंबई के बीच जो भी ये मैच जीतेगा वो टीम चैन्नई के खिलाफ फाइनल खेलेगी तो चलिये जानते है कैसा रहा लखनऊ बनाम मुंबई मैच का हाल-
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व लखनऊ टीम के कप्तान के क्रुणाल पांड्या थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस मुंबई टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
मुम्बई इंडियंस का स्कोर - 182/8
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की बल्लेबाजी काफी शानदार रही. मुंबई5 के बल्लेबाजी ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन ठोक डाले.
मुम्बई की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (11) व ईशान किशन (15) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद नंबर 3 पर आए केमरॉन ग्रीन ने 23 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली व नंबर 4 पर खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने भी 20 गेंदों में 33 रन बनाये. इनके अलावा नेहल वढेरा ने 12 गेंदों में 23 रनों का योगदान किया.
लखनऊ की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए नवीन उल हक ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा यश ठाकुर ने 3 विकेट व मोहसीन खान ने 1 विकेट लिया।
लखनऊ टीम का स्कोर - 101/10
मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 183 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही लखनऊ टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल सकी. लखनऊ के निरंतर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 16.3 ओवरों में ही 101 रनों पर सिमट है.
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन मारकस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 40 रन बनाये. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 13 गेंदों में 18 रन व दीपक हुडा ने 13 गेंदों में 15 रन बनाए और इस मैच में लखनऊ को 81 रनों से बड़ी हार मिली।
इस मैच में मुम्बई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आकाश मेधवाल ने 5 विकेट चटकाये. इनके अलावा पीयूष चावला व क्रिस जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया।
MI vs LSG man of the match kaun bana IPL 2023
बात करें से लखनऊ सुपर जाइंट्स vs मुंबई के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे मुंबई टीम के खतरनाक गेंदबाज़ आकाश मधवाल (Akash Madhwal). जिन्होंने इस मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.
आकाश ने 3.3 ओवरों की गेंदबाज़ी में मात्र 5 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. जिसके कारण मुम्बई टीम ने लखनऊ को मात्र 101 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. आकाश ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड आयुष बडोनी, निकोलस पूरण, रवि बिश्नोई व मोहसीन खान को आउट किया. आकाश मधवाल के इस शानदार प्रदर्शन ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेऑफ मैच कौन जीता 2023 (MI vs LSG playoff match kaun jita ipl 2023). लखनऊ बनाम मुम्बई आईपीएल 2023 का दूसरा प्लेऑफ मैच मुंबई ने 81 रनों से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें