मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs LSG match pitch report in hindi 2023) - साल 2008 से शुरू हुई आईपीएल 2023 का 16वां सीजन इन दिनों भारत मे खेला जा रहा है. इस टी20 लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
आईपीएल 2023 के अब तक 62 मैच समाप्त चुके है जबकि आज मंगलवार को 63वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) व लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है मुंबई बनाम लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (mumbai indians vs lucknow super giants pitch report in hindi 2023)
मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | MI vs LSG match pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जिसका 63वां मैच आज मंगलवार 16 मई को लखनऊ व मुंबई के बीच एकाना स्पोर्टज़ सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ में मौजूद इस स्टेडियम को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम की स्थापना साल 2017 में हुई व इस मैदान पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 50000 है.
एकाना क्रिकेट स्टेडियम (ekana cricket stadium) की बात करें तो ये पिच काफी धीमी है जो पूरी तरह से गेंदबाज़ों के पक्ष में रहती है. पिच में उछाल भी काफी कम है जिसके कारण बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कत होती है. इस मैदान पर 135 व 126 रनों का स्कोर भी डिफेंड किया जा चुका है.
इस पिच पर ज्यादातर मुकाबले low scoring रहे है इस मैदान पर पिछला मैच लखनऊ व चैन्नई के बीच खेला गया था. लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवरों में मात्र 125 रन ही बनाये थे. हालाकिं ये मैच पूरा नही हो बारिश के कारण चैन्नई बल्लेबाज़ी नही कर सकी थी. ये मैच बिना परिणाम रहा. और चैन्नई व लखनऊ दोनों को 1-1 अंक दे दिया गया।
एकाना स्पोर्टज़ सिटी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ आईपीएल रिकॉर्ड | ekana stadium ipl record
जैसा कि गौरतलब है लखनऊ के ये स्टेडियम नया है जिसके कारण यहां ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेले गए और इसके अलावा इसी साल 2023 पहली बार एक मैदान पर आईपीएल मैच खेले जा रहे है. अब तक इस मैदान पर मात्र 06 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 2 मैच चेस करने वाली टीम ने जीते है.
कुल आईपीएल मैच - 06
पहले बल्लेबाजी - 03 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 02 मैच जीते
बिना परिणाम - 01
एकाना स्टेडियम की इस पिच पर आईपीएल में पहले पारी का बल्लेबाजी औसत स्कोर 143 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 111 रन का रहा है. जिसे देखकर कहा जा सकता है इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद है।
पहली पारी का औसत - 143
दूसरी पारी का औसत - 111
अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 193/6 (LSG)
इस मैदान पर इसी आईपीएल 2023 में लखनऊ बनाम दिल्ली के मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ठोक डाले थे.
एकाना स्पोर्टज़ सिटी क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 121/8 (SRH)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद है. आईपीएल 2023 के ही 10वें मैच में हैदराबाद टीम लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 121 रन ही बना सकी थी और लखनऊ ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था।
लखनऊ क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl
एकाना स्टेडियम पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने बनाये है. राहुल ने 5 मैचों की 5 पारियों में 46.54 की औसत से 185 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 2 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
एकाना स्पोर्टज़ सिटी स्टेडियम, लखनऊ पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl
जबकि इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लखनऊ टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने चटकाये. रवि अश्विन ने 5 मैचों में 7.29 से रन देते हुए 7 विकेट अपने नाम किये है।
एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, लखनऊ का मौसम | lucknow cricket stadium weather report
लखनऊ बनाम मुंबई आईपीएल 2023 का 63वां मैच मंगलवार को होना है. इस मैदान खेला गया पिछला मैच लखनऊ बनाम चैन्नई बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते है कि मंगलवार को लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी?
तो आपको बता दे मंगलवार को लखनऊ का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच वाले दिन अधिकतक तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना भी नही है. हालांकि खिलाड़ियों गर्मी व उमस का सामना कर पड़ सकता है. उम्मीद है मंगलवार को मुंबई व लखनऊ के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।
मुम्बई वर्सेस लखनऊ मैच कितने बजे से है 2023 | MI vs LSG match kitne baje se hai ipl 2023
मुंबई इंडियंस व लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।
MI vs LSG head to head record in hindi
Mumbai indians vs lucknow super giants हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है जबकि लखनऊ टीम हाल ही में आईपीएल टी20 लीग का हिस्सा बनी है जिसके चलते दोनों टीमों के बीच काफी कम मैच खेले गए है.
मुंबई व लखनऊ के बीच अब तक मात्र 2 ही आईपीएल मैच खेले गए है और दोनों ही मैच लखनऊ टीम ने जीते है जबकि मुंबई टीम लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. MI vs LSG head to head record के अनुसार लखनऊ टीम मुंबई पर काफी भारी दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 02
लखनऊ ने जीते - 02
मुंबई ने जीते - 00
सारांश -
इस लेख में आपको मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs LSG match pitch report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. आईपीएल 2023 का ये 63वां मुकाबला लखनऊ बनाम मुंबई मैच लखनऊ में खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें