मुंबई वर्सेज़ लखनऊ मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा IPL 2023 | MI VS LSG match mein kon kon khiladi khelega

मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (MI vs LSG match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Mumbai vs lucknow match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 62 मैच खेले जा चुके है जबकि 63वां मैच आज मंगलवार को मुम्बई इंडियंस व लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच लखनऊ के एकाना स्पोर्टज़ सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते है मुंबई बनाम लखनऊ मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (mumbai indians vs lucknow super giants match mein kaun kaun khelega ipl 2023).

मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | MI vs LSG match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज मंगलवार को आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ व मुंबई के बीच लखनऊ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है अब इस मैच दोनों ही टीमें एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -

लखनऊ वर्सेस मुंबई हेड टू हेड | LSG vs MI head to head record hindi

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है जबकि लखनऊ टीम हाल ही में आईपीएल टी20 लीग का हिस्सा बनी है जिसके चलते दोनों टीमों के बीच काफी कम मैच खेले गए है.

लखनऊ व मुम्बई के बीच अब तक मात्र 2 ही आईपीएल मैच खेले गए है और दोनों ही मैच लखनऊ टीम जीते है जबकि मुंबई अभी तक लखनऊ के खिलाफ नही जीत सकी है. MI vs LSG head to head record के अनुसार लखनऊ टीम मुंबई पर भारी दिख रही है।

कुल आईपीएल मैच - 02
LSG ने जीते - 02
MI ने जीते - 00

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

जबकि दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मुंबई टीम इस सीजन अब तक 12 मैच खेल चुकी है जिसमें MI टीम ने 7 मैच जीते है और 14 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.

वही दूसरी ओर लखनऊ टीम ने भी 12 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने 6 ही मैच जीते है LSG 13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में मुंबई टीम लखनऊ के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मुंबई टीम संभावित 11 | MI team playing 11

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जोर्डन, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।

लखनऊ टीम संभावित 11 | LSG team playing 11

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान।

पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इसके अलावा आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों पर नजर डाले तो मुंबई ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ पिछले 5 मैचों में से 2 ही मैच जीती व एक मैच चैन्नई के खिलाफ बिना परिणाम रहा है।

सारांश -
आज मंगलवार को आईपीएल 2023 का 63वां मैच मुंबई व लखनऊ के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (MI vs LSG match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है|


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें