मुंबई वर्सेज़ लखनऊ मैच कौन जीता IPL 2023 | MI VS LSG match kaun jita 2023

मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच कौन जीता 2023 (MI vs LSG match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

मंगलवार को आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) व मुम्बई इंडियंस (MI) के बीच लखनऊ के एकाना स्पोर्टस सिटी स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है मुंबई बनाम लखनऊ का मैच कौन जीता 2023 (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants match kon jeeta 2023)

मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच कौन जीता 2023 | MI vs LSG match kaun jita ipl 2023

Mumbai vs lucknow match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 63वां मैच मंगलवार को लखनऊ व मुंबई के बीच अहमदाबाद में खेला गया.

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ टीम ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. ये गुजरात टीम की आईपीएल 2023 में 7वें जीत है और इसी के साथ लखनऊ टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है तो चलिये जानते है कैसा रहा मुम्बई बनाम लखनऊ मैच का पूरा हाल-

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान के क्रुणाल पांड्या थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस मुम्बई ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

लखनऊ टीम का स्कोर - 177/3

Mumbai vs lucknow match kaun jita ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ दीपक हुडा मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद नंबर 3 पर आए प्रेरक मांकड बिना खाता खोले ही आउट हो गए इनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए लखनऊ ने मात्र 35 रनों पर ही टॉप-3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए.

इसके बाद लखनऊ की पारी की संभालने आयी कप्तान क्रुणाल पांड्य व मारकस स्टोइनिस की जोड़ी और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी निभाई जिसकी बदौलत लखनऊ टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना डाले. लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्य ने 42 गेंदों में 49 रन बनाए तो दूसरी ओर मारकस स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 89 रनों की तूफानी पारी खेली व दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे।

मुम्बई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जेसन बेहरेन्डोर्फ ने 2 विकेट व पीयूष चावला ने 1 विकेट चटकाये।

मुंबई इंडियंस का स्कोर -172/5

Mumbai vs lucknow match kaun jita ipl 2023

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई के सामने 178 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही मुम्बई टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन व रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. इसके बाद रोहित शर्मा 25 गेंदों में 37 रन व ईशान किशन 39 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए.

जहां एक समय लग रहा था कि मुम्बई ये मैच आसानी से जीत लेगी रोहित व ईशान के आउट होने का बाद मैच की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई. सूर्यकुमार यादव व नेहल वढ़ेरा भी जल्दी आउट हो गए. हालाकिं आख़िरी ओवरों में टिम डेविड ने 19 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत लखनऊ टीम 5 विकेट पर 172 रन बनाने में तो कामयाब हो गयी लेकिन मात्र 5 रनों के छोटे अंतर से ये मैच हार गई.

इस मैच में लखनऊ की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए यश ठाकुर व रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाये इनके अलावा एक विकेट मोहसिन खान ने लिया।

MI vs LSG man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें से मुम्बई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे लखनऊ टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मारकस स्टोइनिस (marcus stoinis). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

स्टोइनिस ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 04 चौके व 8 गगनचुंबी छक्के शामिल था. स्टोइनिस जिस समय बल्लेबाजी करने आये लखनऊ ने 35 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे लेकिन स्टोइनिस की इस तूफानी पारी की बदौलत लखनऊ टीम 177 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. मारकस स्टोइनिस के इस शानदार प्रदर्शन ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे मुंबई इंडियंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच कौन जीता 2023 (MI vs LSG match kaun jita ipl 2023). मुम्बई व लखनऊ के बीच खेला आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ ने 5 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें