मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कौन जीता 2023 (MI vs SRH match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
रविवार को आईपीएल 2023 का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) व मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है मुंबई बनाम हैदराबाद का मैच कौन जीता 2023 (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad match kon jeeta 2023)
मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच कौन जीता 2023 | MI vs SRH match kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 69वां मैच रविवार को हैदराबाद व मुंबई के बीच मुंबई में खेला गया.
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस में मुंबई टीम ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली. ये मुंबई की इस सीजन में 8वीं जीत थी. इस जीत के साथ MI टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है तो चलिये जानते है कैसा रहा हैदराबाद बनाम मुंबई मैच का हाल-
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के एडेन मारकर्म थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस मुंबई टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर - 200/5
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. हैदराबाद के बल्लेबाजी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन ठोक डाले.
हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही सलामी बल्लेबाज़ विवरांत शर्मा व मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े. जहां एक ओर विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए तो दूसरी ओर मयंक अग्रवाल 46 गेंदों में 83 रन ठोक कर गए।
मुंबई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आकाश मेधवाल ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1 विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिया।
मुम्बई इंडियंस का स्कोर - 201/2
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 201 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही व सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट गए.
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने आए केमरॉन ग्रीन और दोनों के बीच 128 रनों की शतकीय साझेदारी हुए. जिसके बदौलत मुम्बई ने 201 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मात्र 18 ओवरों में हासिल कर लिया और इस मैच में मुंबई को 8 विकेट से बड़ी जीत मिली.
मुंबई की तरफ से नंबर 3 पर आए केमरॉन ग्रीन 47 गेंदों में नाबाद 100 रन ठोककर गए. इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 56 रन व सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाये।
इस मैच में हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए भुवनेश्वर कुमार व मयंक डागर ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
MI vs SRH man of the match kaun bana IPL 2023
बात करें से सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे मुंबई टीम के तूफानी बल्लेबाज़ केमरॉन ग्रीन (cameron green). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
ग्रीन ने इस मैच में 47 गेंदों में 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें 8 चौके व 8 ही गगनचुंबी छक्के शामिल थे. केमरॉन ग्रीन की इस शतकीय पारी की बदौलत MI ने हैदराबाद द्वारा दिये गए 201 रनों के मजबूत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. केमरॉन ग्रीन के इस शानदार प्रदर्शन ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे मुंबई इंडियंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद का मैच कौन जीता 2023 (MI vs SRH match kaun jita ipl 2023). हैदराबाद बनाम मुम्बई आईपीएल 2023 का 69वां मैच मुंबई ने 8 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें