मुंबई वर्सेज़ गुजरात मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी IPL 2023 | MI vs GT match pitch report in hindi

मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस प्लेऑफ मैच पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs GT Playoffs match pitch report in hindi ipl 2023) - मौजूदा समय मे आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जो अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्लेऑफ के 2 मैच खेले जा चुके है. पहला प्लेऑफ जीतकर चैन्नई ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि दूसरा प्लेऑफ मुंबई ने जीता.

Mumbai vs gujrat playing match pitch report in hindi ipl 2023

अब आईपीएल 2023 के तीसरा व आखिरी प्लेऑफ मैच आज शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) व गुजरात टाइटंस (GT) के बीच सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है मुंबई बनाम गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट आईपीएल 2023 ( Mumbai Indians vs Gujrat Titans match pitch report in hindi ipl 2023)

मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस प्लेऑफ मैच पिच रिपोर्ट 2023 | MI vs GT Playoffs match pitch report in hindi ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत में इन दिनों आईपीएल 2023 टी20 लीग जारी है. इस टी20 लीग का तीसरा व आखिरी प्लेऑफ मैच मुंबई व गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में चैन्नई के साथ भिड़ेगी।

अहमदाबाद में मौजूदा इस स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस स्टेडियम का पुराना नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम हुआ करता था जिसे बदलकर भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया. इस स्टेडियम की स्थापना साल 1982 में हुई थी. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां दर्शकों के बैठने की क्षमता 132000 है.

अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (motera cricket stadium) की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी फायदेमंद है. पिच उछाल है व आउटफील्ड भी काफी तेज है जिसके कारण इस पिच पर बल्लेबाज़ जमकर चौके-छक्के लगाते है. इस मैदान पर कई बार 200 रनों का आंकड़ा पार हो चुका है. हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ साथ पिच धीमी हो जाती है जहां स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते है.

इस मैदान पर पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद व गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी थी और गुजरात ने ये मैच 34 रनों से जीता था।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद आईपीएल रिकॉर्ड | narendra modi stadium ipl record

जैसा कि गौरतलब है मोटेरा स्टेडियम आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है. इस मैदान पर काफी इंटरनेशनल मैच भी खेले गए है. जबकि इस मैदान पर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अहमदाबाद की इस पिच पर अभी तक कुल 26 ही आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें 12 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है जबकि 14 मैच रन चेस करते हुए जीते गए है.

कुल आईपीएल मैच - 26
पहले बल्लेबाज़ी - 12 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 14 मैच जीते

इस मैदान पर पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत 167 रन है जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसत स्कोर 153 रन रहा है।

पहली पारी औसत - 167
दूसरी पारी औसत - 153

अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 227/2 (GT)
इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) ही है. इसी आईपीएल 2023 के 51वें मैच गुजरात बनाम लखनऊ मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बना डाले थे जिसके जवाब में लखनऊ टीम 7 विकेट के नुक्सान पर 171 रन ही बना सकी थी।

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 102/10 (RR)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी राजस्थान रॉयल्स (RR) ही है. राजस्थान टीम साल 2014 में हैदराबाद द्वारा दिये गए 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 102 रनों पर ही सिमट गई थी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

आईपीएल के इतिहास में narendra modi stadium ahmedabad में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल है . शुभमन ने इस मैदान पर 10 मैचों की 10 पारियों में 62.67 की शानदार औसत से 501 रन बनाये है. जिस दौरान शुभमन ने 1 बार शतकीय व 03 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर आईपीएल सबसे ज्यादा विकेट भी गुजरात टीम के गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (mohammad shami) ने ली है. शमी ने इस पिच पर 11 मैचों की 11 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 7.00 इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए है।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में कैसा रहेगा मौसम | Motera Cricket stadium weather report

मुंबई बनाम गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का तीसरा प्लेऑफ मैच आज शुक्रवार के दिन रात 7.30 बजे से होना है. अहमदाबाद दिन अहमदाबाद के मौसम की बात करें कल यानी गुरुवार को अहमदाबाद में बारिश हुई है और अब क्रिकेट दर्शक इस मैच को लेकिन चिंतित है कही इस मैच में भी बारिश खलल न डाले.

तो आपको बता दे शुक्रवार को अहमदाबाद में दिन में काफी गर्मी रहेगी व कड़ी धूप रहेगी दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है हालांकि रात होते होते ये तापमान गिरकर 28 डिग्री तक जा सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम लेकिन बनी हुई है. क्रिकेट प्रेमी उम्मीद करेंगे इस मैच में बारिश अड़चन न डाले व गुजरात मुंबई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

मुंबई वर्सेस गुजरात मैच कितने बजे से है 2023 | MI vs GT match kitne baje se hai ipl 2023

मुंबई इंडियंस व गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।

MI vs GT head to head record in hindi

Mumbai indians vs Gujrat Titans हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई आईपीएल की सबसे पुरानी टीम है जबकि गुजरात आईपीएल की नई टीम जिसके कारण दोनों के बीच ज्यादा मुकाबले नही हुए है.

मुंबई व गुजरात के बीच अब तक मात्र 3 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 2 मैच मुंबई ने जीते है जबकि गुजरात 1 ही मैच जीत सकी है MI vs GT head to head record के अनुसार मुंबई टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।

कुल आईपीएल मैच - 3
मुम्बई ने जीते - 02
गुजरात ने जीते - 01

सारांश -
इस लेख में आपको मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस प्लेऑफ मैच पिच रिपोर्ट 2023 (MI vs GT Playoffs match pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई है. आईपीएल 2023 का तीसरा प्लेऑफ मैच गुजरात बनाम मुम्बई अहमदाबाद में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें