मुम्बई वर्सेस गुजरात मैच की हाईलाइट IPL 2023 | MI vs GT MATCH HIGHLIGHTS 2023

मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच की हाईलाइट 2023 (MI vs GT match highlights ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके ग्रुप मैच समाप्त हो चुके है व प्लेऑफ मैच जारी है. पहला क्वालीफायर मैच चैन्नई ने गुजरात के खिलाफ जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी.

जबकि शुक्रवार को आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस (GT) व मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जो गुजरात टीम ने 62 रनों से जीत लिया तो चलिये जानते है कैसी रही मुंबई बनाम गुजरात मैच की highlights 2023 (Mumbai Indians vs Gujrat Titans match highlights 2023)


मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच की हाईलाइट 2023 | MI vs GT match highlights ipl 2023

Mumbai vs gujrat match highlights ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. ये टी20 लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है जिसका दूसरा क्वालीफायर मैच शुक्रवार 26 मई को मुम्बई व गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस में गुजरात टीम ने 62 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली. इसी के साथ गुजरात टीम ने इस सीजन के फाइनल में जगह बना ली है. अब आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चैन्नई व गुजरात के बीच खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसा रहा गुजरात बनाम मुंबई मैच का पूरा हाल-

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा व गुजरात टीम के कप्तान के हार्दिक पांड्या थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस मुंबई टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस ने बनाये 3 विकेट पर 233 रन

Mumbai vs gujrat match highlights ipl 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. गुजरात के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 233 रन ठोक डाले.

गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इनके अलावा साई सुदर्शन 31 गेंदों में 43 रन व कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाये.

गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए पीयूष चावला व आकाश मधवाल ने 1-1 विकेट चटकाया.

मुंबई इंडियंस ने 62 रनों से हारा मैच

Mumbai vs gujrat match highlights ipl 2023

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई के सामने 234 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही मुम्बई टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल सकी. मुम्बई के निरंतर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 18.2 ओवरों में ही 171 रनों पर सिमट है.

हालाकिं सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 61 रनों की व तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी खेली लेकिन ये जीत के लिए काफी नही थी. इनके अलावा केमरॉन ग्रीन ने भी 20 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया।

इस मैच में गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहित शर्मा ने 5 विकेट चटकाये. इनके अलावा मोहम्मद शमी व राशिद खान ने 2-2विकेट लिया।

MI vs GT man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें से गुजरात टाइटंस vs मुंबई के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे गुजरात टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubhman Gill). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

शुभमन ने इस मैच में 60 गेंदों में 129 रनों की तूफानी पारी खेली इस पारी में 7 चौके व 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. शुभमन की इस पारी की बदौलत गुजरात टीम मुम्बई के सामने 233 रनों विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन ने गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे मुंबई इंडियंस वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच की हाईलाइट 2023 (MI vs GT match highlights ipl 2023) कैसी रही. मुम्बई बनाम गुजरात आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टीम ने 62 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें