लखनऊ वर्सेस कोलकाता मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा IPL 2023 | LSG vs KKR match me kon kon khiladi khelega

लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (LSG vs KKR match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Lucknow vs kolkata match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 67 मैच खेले जा चुके है जबकि 68वां मैच आज शनिवार को कोलकाता नाईट राइडर्स व लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते है लखनऊ बनाम कोलकाता मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders match mein kaun kaun khelega ipl 2023).

लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | LSG vs KKR match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज शनिवार को आईपीएल 2023 का 68वां मैच लखनऊ व कोलकाता के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों ने 13-13 मैच खेले है जिसमें से लखनऊ ने 7 मैच व कोलकाता ने 6 मैच जीते है और ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है अब इस मैच दोनों ही टीमें एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -

लखनऊ वर्सेस कोलकाता हेड टू हेड | LSG vs KKR head to head record hindi

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कोलकाता आईपीएल की सबसे पुरानी टीम है जबकि लखनऊ आईपीएल की नई टीम जिसके कारण दोनों के बीच ज्यादा मुकाबले नह हुए है.

कोलकाता व लखनऊ के बीच अब तक मात्र 2 ही आईपीएल मैच खेले गए है और ये दोनों ही मैच लखनऊ टीम ने जीते है. LSG vs KKR head to head record के अनुसार लखनऊ टीम का रिकॉर्ड कोलकाता के खिलाफ काफी बेहतर है.

कुल आईपीएल मैच - 02
लखनऊ ने जीते - 02
कोलकाता ने जीते - 00

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

जबकि दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो लखनऊ टीम इस सीजन अब तक 13 मैच खेल चुकी है जिसमें LSG टीम ने 7 मैच जीते है और 15 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.

वही दूसरी ओर कोलकाता टीम ने भी 13 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने 6 ही मैच जीते है KKR 12 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में 7वें पायदान पर है. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी लखनऊ टीम कोलकाता के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

लखनऊ टीम संभावित 11 | LSG team playing 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेइंग 11 : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।

कोलकाता टीम संभावित 11 | KKR team playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।
रोमांचक रहा था दोनों टीमों के बीच पिछला मैच

सारांश -
आज शनिवार को आईपीएल 2023 का 68वां मैच लखनऊ व कोलकाता के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (LSG vs KKR match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है|


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें