हैदराबाद वर्सेज़ मुंबई मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा IPL 2023 | SRH vs MI match mein kon kon khiladi khelega

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (SRH vs MI match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Hyderabad vs mumbai match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 68 मैच खेले जा चुके है जबकि 69वां मैच आज रविवार को मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते है हैदराबाद बनाम मुंबई मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match mein kaun kaun khelega ipl 2023).

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | SRH vs MI match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज रविवार को आईपीएल 2023 का 69वां मैच मुंबई व हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों ने 13-13 मैच खेले है जिसमें से मुंबई ने 7 मैच व हैदराबाद ने मात्र 4 ही मैच जीते है और ये मुकाबला मुंबई को प्लेऑफ में जाने के लिए जीतना बेहद जरूरी है. अब इस मैच में दोनों ही टीमें एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -

हैदराबाद वर्सेस मुंबई हेड टू हेड | SRH vs MI head to head record hindi

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

हैदराबाद व मुंबई के बीच अब तक कुल 20 आईपीएल मैच खेले का चुके है जिसमें से मुंबई टीम ने 11 मैच जीते है जबकि हैदराबाद टीम भी 9 मैच जीतने में कामयाब रही है. MI vs SRH head to head record के अनुसार मुंबई टीम हैदराबाद से बेहतर दिख रही है।

कुल आईपीएल मैच - 20
मुंबई ने जीते - 11
हैदराबाद ने जीते - 14

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

जबकि दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो मुम्बई टीम इस सीजन अब तक 13 मैच खेल चुकी है जिसमें MI टीम ने 7 मैच जीते है और 14 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है.

वही दूसरी ओर हैदराबाद टीम ने भी 13 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने मात्र 4 ही मैच जीते है SRH 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी मुंबई टीम हैदराबाद के मुकाबले काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

मुंबई टीम 11 | MI team playing 11

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 - इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, आकाश मेधवाल, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय।

हैदराबाद टीम 11 | SRH team playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 : मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, सतवीर सिंह, उमरान मलिक, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी।

पिछले मैच में भी मुंबई को मिली थी जीत

आपको बता दे मुम्बई व हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 में दूसरी बार एक दूसरे के सामना कर रही है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 18 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 25वां मैच खेला गया था. मुम्बई ने पहले बल्लेबाज़ी करते 192/5 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद टीम 178 रनों ओर ऑल आउट हो गई थी और इस मैच में मुम्बई को 14 रनों से जीत मिली थी।

सारांश -
आज रविवार को आईपीएल 2023 का 69वां मैच हैदराबाद व मुंबई के बीच मुम्बई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (SRH vs MI match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है|


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें