हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पिच रिपोर्ट 2023 (himachal pradesh cricket stadium, dharmashala pitch report in hindi ipl 2023 - इन दिनों में दुनिया की सबसे पसंदीदा टी20 लीग आईपीएल 2023 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब तक इस लीग के 15 मैच खेले जा चुके है व ये इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन है.
आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है जहाँ प्लेऑफ के लिए जंग जारी है अब तक इस सीजन के 65 मैच समाप्त चुके है जबकि शुक्रवार को 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) व पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच रिपोर्ट 2023 (himachal pradesh cricket associations stadium, dharamshala pitch report in hindi 2023)
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पिच रिपोर्ट 2023 | himachal pradesh cricket stadium, dharmashala pitch report in hindi 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत में मौजूदा समय आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है इस लीग 64वां मैच आज शुक्रवार 18 मई को राजस्थान व पंजाब के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
धर्मशाला में मौजूद इस स्टेडियम की शुरुआत साल 2003 में हुई थी और इस स्टेडियम पर 23000 एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते है.
Start year - 2003
Capacity - 23000
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (HPCA cricket stadium) की बात करें तो ये एक संतुलित पिच है जो गेंदबाज़ व बल्लेबाज दोनों को मदद करती है. बल्लेबाजी के लिए पिच काफी अच्छी है शुरुआत में पिच में काफी उछाल होता है व आउटफील्ड काफी तेज है जिसके चलते पहली पारी में बल्लेबाज़ी बेहद शानदार रहती है. वही शुरुआत में ही तेज गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.
लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता पिच धीमी व खराब होने लगती है जो स्पिन गेंदबाज़ों के लिए फायदे मंद है. यानी दूसरी पारी में इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजी खेलना मुश्किल होता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है. जैसा कि पिचले मैच में भी देखा गया. इस मैदान पर पिछला मैच दिल्ली व पंजाब के बीच खेला गया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन ठोके थे जिसके जवाब में पंजाब ने भी 198/8 रन ठोक दिये थे।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला आईपीएल रिकॉर्ड | ekana stadium ipl record
जैसा कि गौरतलब है लखनऊ के ये स्टेडियम नया है जिसके चलते यहां ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नही खेले गए और जबकि इस मैदान के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर 10 सालों बात आईपीएल मैच खेला जा रहा है.
ये इस सीजन का दूसरा मैच इस मैदान पर खेला जा रहा है हालांकि इस पिच इससे पहले आईपीएल के10 मैच खेले जा चुके है जिसमे से 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है जबकि चेस करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते है.
कुल आईपीएल मैच - 10
पहले बल्लेबाजी - 06 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 04 मैच जीते
धर्मशाला स्टेडियम की इस पिच पर आईपीएल में पहले पारी का बल्लेबाजी औसत स्कोर 179 रन है जबकि दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 151 रन का रहा है. जिसे देखकर कहा जा सकता है इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा फायदेमंद है।
पहली पारी का औसत - 179
दूसरी पारी का औसत - 151
HPCA STADIUM, DHARAMSHALA पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 232/2 (PBKS)
इस पिच पर एक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स टीम के नाम है. आईपीएल 2011 में पंजाब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मैच में 232 रन ठोक दिए थे जिसके जवाब में RCB टीम 121 रनों पर ही सिमट गई थी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 116/10 (PBKS)
जबकि इस मैदान पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी पंजाब किंग्स ही है. आईपीएल 2011 में एक मैच में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 198/2 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पंजाब टीम मात्र 116 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl
धर्मशाला स्टेडियम पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन पंजाब के पूर्व बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने बनाये है. मार्श ने 7 मैचों की 7 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 66.54 की शानदार औसत से 334 रन बनाए. जिस दौरान इन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारी खेली है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl
जबकि इस मैदान पर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट पंजाब टीम के पूर्व व मुंबई टीम के वर्तमान स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने चटकाये. पीयूष चावला ने 9 मैचों में 7.18 से रन देते हुए 13 विकेट अपने नाम किये है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला का मौसम | HPCA cricket stadium, Dharamshala weather report
राजस्थान बनाम पंजाब आईपीएल 2023 का 66वां मैच शुक्रवार को होना है. बात करें शुक्रवार के दिन धर्मशाला के मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है यो आपको बता दे इन दिनों भारत मे काफी गर्मी है लेकिन धर्मशाला का मौसम भारत के बाकी इलाके के मुकाबला काफी अलग रहता है. यहां का तापमान काफी कम रहता है रहता है व मौसम खराब होने की संभावना भी बनी रहती है.
तो आपको बता दे शुक्रवार के दिन धर्मशाला का मौसम मैच के लिहाज से अच्छा है. मैच वाले दिन अधिकतक तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है. हालांकि ये केवल एक अनुमान है. उम्मीद है इस मैच में बारिश अड़चन न डाले और शुक्रवार को राजस्थान व पंजाब के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिले।
सारांश -
इस लेख में आपको हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला पिच रिपोर्ट 2023 (himachal pradesh cricket stadium, dharmashala pitch report in hindi ipl 2023 की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर शुक्रवार को राजस्थान व पंजाब बीच आईपीएल 2023 का 66वां मैच होना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें