चैन्नई वर्सेस गुजरात हेड टू हेड आईपीएल (CSK vs GT head to head hindi IPL) - वर्तमान समय आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जिसके प्लेऑफ मैच समाप्त हो चुके है. पहला क्वालीफायर मैच में चैन्नई ने गुजरात हराकर फाइनल में जगह बना ली जबकि दूसरे क्वालीफायर में गुजरात ने मुंबई को मात देकर फाइनल में जगह बना ली.
अब आईपीएल 2023 का फाइनल मैच आज रविवार को चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) व गुजरात टाइटंस (GT) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. चलिये जानते है कैसा है सीएसके वर्सेस जीटी हेड टू हेड रिकॉर्ड (chennai super kings vs Gujrat Titans head to head record in hindi).
चैन्नई वर्सेस गुजरात हेड टू हेड आईपीएल | CSK vs GT head to head hindi IPL
आज रविवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद में गुजरात व चैन्नई के बीच रात 7.30 बजे से होना है. आईपीएल में दोनों टीमें जब भी आमने सामने आयी मुकाबला काफी रोमांचक व नजदीकी रहता है.
आज के फाइनल मुकाबले को लेकिन भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि मैच काफी रोमांचक हो सकता है. इस मैच में जहां एक ओर 4 बार की विजेता चैन्नई सुपरकिंग्स है तो दूसरी ओर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस है क्रिकेट प्रेमी जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारेगी।
चेन्नई सुपर किंग आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है जबकि गुजरात टीम आईपीएल में नई है जिसके कारण दोनों टीमों के बीच कम ही मैच खेले गए है. अब क्रिकेट दर्शक ये जानना चाहते है कि आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.
तो आपको बता दे चैन्नई व गुजरात के बीच अब तक मात्र 4 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से 3 मैच गुजरात ने जीते है जबकि चैन्नई मात्र 1 मैच जीतने में कामयाब हुई है. CSK vs GT head to head record के अनुसार गुजरात टीम चैन्नई पर काफी भारी दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 04
गुजरात ने जीते - 03
चैन्नई ने जीते - 01
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इसके अलावा दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो गुजरात टीम पूरे 14 ग्रुप मैच खेल खेले थे जिसमें CSK टीम ने 10 मैच जीते है और 20 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी रही.
वही दूसरी ओर चैन्नई टीम ने भी 14 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने 8 मैच जीते है CSK 17 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी गुजरात टीम का प्रदर्शन चैन्नई के मुकाबले काफी अच्छा रहा।
आईपीएल 2023 में 2 बार हुआ आमना-सामना
आपको बता दे आईपीएल 2023 में चैन्नई व गुजरात दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेले है. आईपीएल 2023 का पहला मैच चैन्नई व गुजरात के बीच ही खेला गया था जो गुजरात ने 5 विकेट से जीता था जबकि इस सीजन का पहला क्वालीफायर भी इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया था और इस मैच में चैन्नई ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली थी।
गुजरात टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | CSK team player IPL 2023
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.
चैन्नई टीम खिलाड़ी आईपीएल 2023 | CSK team player ipl 2023
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला.
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको बता चल गया होगा कि चैन्नई वर्सेस गुजरात हेड टू हेड आईपीएल (CSK vs GT head to head hindi IPL) कैसा है. इस रिकॉर्ड के अनुसार गुजरात टीम का रिकॉर्ड चैन्नई के खिलाफ काफी शानदार है इसके अलावा आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें