चैन्नई वर्सेस कोलकाता मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी IPL 2023 | CSK vs KKR match pitch report in hindi

चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच पिच रिपोर्ट 2023 (CSK vs KKR match pitch report in hindi ipl 2023) - वर्तमान समय में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई टी20 लीग के अब तक 15 सफल सीजन खेले जा चुके है व ये आईपीएल का 16वां सीजन है.

Chennai vs kolkata match pitch report in hindi ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 59 मैच खेले जा चुके है आज रविवार को 2 मैच खेले जाने है पहले मैच राजस्थान व बैंगलोर के बीच जयपुर में होगा जबकि दूसरा मैच चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) व कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच चैन्नई के MA chidambaram cricket stadium में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है चैन्नई बनाम कोलकाता मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (Chennai super kings vs kolkata knight riders match pitch report in hindi ipl 2023).

चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच पिच रिपोर्ट 2023 | CSK vs KKR match pitch report in hindi ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आईपीएल 2023 का 61वां मैच रविवार 14 मई को कोलकाता व चैन्नई के बीच चैन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम को चेपौक स्टेडियम के नाम भी जान जाता है. इस स्टेडियम की स्थापना साल 1916 में हुई व इस स्टेडियम पर दर्शकों के बैठने की क्षमता 40000 है।

चेपौक स्टेडियम (chepauk cricket stadium) की बात करें तो इस पिच पर स्पिन गेंदबाज़ों का बोलबाला रहता है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि पिच काफी धीमी है व उछाल भी कम है. हालांकि इस पिच पर बल्लेबाज़ों को भी मदद मिलती है. इस मैदान पर कई बार 200 प्लस का स्कोर भी बन चुका है.

पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में ये पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिसके कारण कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. इस मैदान पर पिछला मैच चैन्नई व दिल्ली के बीच खेला गया था चेन्नई पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान लर 167 रन बनाये. जवाब में दिल्ली टीम 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी थी और इस मैच में चेन्नई को 27 रनों से जीत मिली थी।

MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड | ma chidambaram stadium ipl record

MA chidambaram cricket stadium पर वैसे तो काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गए है इसके अलावा इस मैदान के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो चैन्नई की इस पिच पर अब तक 73 आईपीएल मैच खेले जा चुके है.

अब तक खेले गए इन 73 मैचों में से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 29 ही मैच जीत सकी है.

कुल आईपीएल मैच - 73
पहले बल्लेबाजी - 44 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 29 मैच जीते

एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आईपीएल में पहली पारी का बल्लेबाजी औसत 163 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 150 रन रहा है. जिसके हिसाब से कहा जा सकता है इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है।

पहली पारी औसत स्कोर - 163
दूसरी पारी औसत स्कोर - 150

Chepauk cricket stadium, chennai पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 246/5 (CSK)
इस मैदान पर एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चैन्नई टीम के ही नाम है. चैन्नई ने साल 2010 में राजस्थान टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बना डाले थे जिसके जवाब में राजस्थान ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिये थे और इस मैच में राजस्थान को 23 रनों से हार मिली थी।

MA चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 70/10 (RCB)
जबकि इस पिच पर एक आईपीएल मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बैंगलोर (RCB) है. साल 2019 में rcb टीम चैन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों पर ढेर हो गई थी और चैन्नई ने ये मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया था।

चैन्नई क्रिकेट स्टेडियम पिच पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman ipl

चैन्नई की इस पिच पर आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ चैन्नई के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना है. जिन्होंने इस मैदान पर 56 मैंचों की 55 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 26.78 की औसत से 1498 रन बनाए है. जिस दौरान रैना ने 1 शतक व 8 अर्धशतक जमाये है.

MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets ipl

जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने चटकाये है. अश्विन ने इस मैदान पर 41 मैंचों की 40 पारियों में 6.07 की इकॉनमी से 48 विकेट झटके है.

MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चैन्नई में कैसा रहेगा मौसम | chepauk cricket stadium weather report

चैन्नई व कोलकाता के बीच आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला 14 मई रविवार को रात 7.30 बजे से खेला जाएगा. रविवार के दिन चैन्नई के मौसम की बात करें तो मौसम मैच के लिहाज से सही है.

हालाकिं ये मैच रात को होना है मैच वाले दिन हल्के बादल छाए रह सकते है लेकिन बारिश होने की कोई भी गुंजाइस नही है. रविवार के दिन चैन्नई का अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है. क्रिकेट दर्शकों को चैन्नई व कोलकाता के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

चैन्नई वर्सेस कोलकाता मैच कितने बजे से है 2023 | CSK vs KKR match kitne baje se hai ipl 2023

चैन्नई सुपरकिंग्स व कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा. जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।

CSK vs KKR head to head record in hindi

Chennai super kings vs kolkata knight riders हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

चैन्नई व कोलकाता के बीच अब तक कुल 28 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से चैन्नई टीम ने 18 मैच जीते है जबकि कोलकाता टीम 9 ही मैच जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच ऐसे भी रहा है जिनका कोई परिणाम नही निकला. CSK vs KKR head to head record के अनुसार चैन्नई टीम कोलकाता पर काफी भारी दिख रही है।

कुल आईपीएल मैच - 28
चैन्नई ने जीते - 18
कोलकाता ने जीते - 9

सारांश -
इस आर्टिकल में आपको चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच पिच रिपोर्ट 2023 (CSK vs KKR match pitch report in hindi ipl 2023) की जानकारी दी गई है. चैन्नई बनाम कोलकाता आईपीएल 2023 का ये 61वां मैच रविवार को चेपौक में खेला जायेगा।




Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें