चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच कौन जीता 2023 (CSK vs KKR match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
रविवार को आईपीएल 2023 का 61वां मैच चैन्नई सुपरकिंग्स (CSK) व कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच चैन्नई के ma चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम कोलकाता का मैच कौन जीता 2023 (chennai super kings vs kolkata knight riders match kon jeeta 2023)
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच कौन जीता 2023 | CSK vs KKR match kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 61वां मैच सोमवार को चैन्नई व कोलकाता के बीच चैन्नई में खेला गया.
चेपौक स्टेडियम में खेले गए इस मैच कोलकाता टीम ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये कोलकाता टीम की आईपीएल 2023 में छठी जीत है और इसी के साथ कोलकाता टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है तो चलिये जानते है कैसा रहा कोलकाता बनाम चैन्नई मैच का पूरा हाल-
चैन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
इस मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान के नीतीश राणा थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस चैन्नई ने जीता जिसके बाद कप्तान एम एस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
चैन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर - 144/6
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैन्नई टीम के बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा. चैन्नई टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी.
चैन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. इनके अलावा डिवॉन कॉन्वे ने 28 गेंदों में 30 रन व रविन्द्र जडेजा ने 24 गेंदों में 20 रन बनाए.
कोलकाता की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए वरुण चक्रवर्ती व सुनील नारायण ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा वैभव अरोरा व शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
कोलकाता टीम का स्कोर -147/4
चैन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 145 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही कोलकाता टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 12 रन व गुरबाज मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि नंबर पर आए वेंकेटेश अय्यर भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट है.
इसके बाद कोलकाता को पारी की संभालने आये कप्तान नीतीश राणा व रिंकू सिंह की जोड़ी और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई. जिसकी बदौलत कोलकाता ने चैन्नई द्वारा दिया गया ये लक्ष्य 18.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में जहां रिंकू सिंह 43 गेंदों में 54 रन बनाकर गए तो कप्तान नीतीश ने 44 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए.
इस मैच में चैन्नई की तरफ से गेंदबाज़ी करते दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा कोलकाता का एक विकेट रिंकू सिंह के रूप में रन आउट हुआ।
CSK vs KKR man of the match kaun bana IPL 2023
बात करें से चैन्नई सुपरकिंग्स vs कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे कोलकाता टीम के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
रिंकू ने इस मैच में 43 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 4 चौके व 3 छक्के गगनचुंबी छक्के शामिल थे. जिस समय रिंकू बल्लेबाज़ी करने आये कोलकाता ने मात्र 33 रनों पर 3 विकेट गवां दिए थे रिंकू ने कप्तान नीतीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी की जिसकी बदौलत कोलकाता ने ये लक्ष्य मात्र 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया. रिंकू सिंह के इस शानदार प्रदर्शन ने कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स मैच कौन जीता 2023 (CSK vs KKR match kaun jita ipl 2023). चैन्नई व कोलकाता के बीच खेला आईपीएल 2023 का 61वां मैच कोलकाता ने 6 विकेट से जीत लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें