चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच टॉस कौन जीता 2023 (CSK VS GT Match toss kaun jita ipl 2023) - भारत में इन दिनों आईपीएल टी20 लीग खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई ये इस लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. आईपीएल 2023 के ग्रुप मैच खेले जा चुके है.
जबकि आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच आज मंगलवार को गुजरात टाइटंस व चैन्नई सुपर किंग्स के बीच चैन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस हो चुका है तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम गुजरात मैच का टॉस कौन जीता 2023 (Chennai Super Kings vs Gujrat Titans match toss kon jeeta ipl 2023).
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच टॉस कौन जीता 2023 | CSK VS GT match me toss kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है आज रविवार (23 मई) को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच चैन्नई व गुजरात के बीच चेपौक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. बात करें इस मैच का टॉस कौन जीता तो इस मैच में चैन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी व गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है.
इस मैच में जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस गुजरात टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
CSK vs GT match toss - गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
चैन्नई वर्सेस गुजरात का मैच कितने बजे से है 2023 | CSK vs GT ka kitne baje se hai 2023
चैन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे हो चुका है।
CSK vs GT Pitch report hindi today 2023
चेपौक स्टेडियम (chepauk cricket stadium) की बात करें तो ये पिच काफी धीमी है व उछाल भी कम है जिसके चलते ये मैदान पूरी तरह से स्पिन गेंदबाज़ों को मदद करती है. इस मैदान पर बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए थोड़ी मसक्कत करनी पड़ती है हालाकिं पिच में बल्लेबाज़ों के लिए भी मदद है इस मैदान पर कई बार 200 प्लस का स्कोर बन चुका है।
पहली पारी में बल्लेबाज़ रन बना सकते जबकि दूसरी पारी में पिच काफी धीमी हो जाती है और रन बनना काफी मुश्किल होता है. इसलिए इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. इस मैदान पर पिछला मैच चैन्नई व कोलकाता के बीच खेला गया था. चैन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/6 रन बनाये थे. कोलकाता ने 18.3 ओवरों में 147 रन बनाकर 6 विकेट से जीत लिया था।
मंगलवार को चैन्नई का दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा जबकि ये मैच रात में होना है और रात को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक गिर सकता है. मैदान के दौरान बारिश होने की संभावना काफी कम है. मंगलवार के दिन दर्शकों को गुजरात व चैन्नई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है और इस मैच के बाद आईपीएल 2023 की पहली फाइनलिस्ट टीम भी मिलेगी।
चैन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल रिकॉर्ड | CSK vs GT head to head in hindi
Chennai Super Kings vs Gujrat Titans हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चैन्नई आईपीएल की सबसे पुरानी टीम है जबकि गुजरात आईपीएल की नई टीम जिसके कारण दोनों के बीच ज्यादा मुकाबले नही हुए है.
चैन्नई व गुजरात के बीच अब तक मात्र 3 आईपीएल मैच खेले गए है और ये तीनों ही मैच गुजरात टीम ने जीते है जबकि चैन्नई टीम गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत की तलाश में है. CSK vs GT head to head record के अनुसार गुजरात टीम चैन्नई पर थोड़ी भारी दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 3
गुजरात ने जीते - 03
चैन्नई ने जीते - 00
चैन्नई वर्सेस गुजरात का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | CSK vs GT ka match kis channel par aayega
इस साल आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यदि आपको ये गुजरात बनाम चैन्नई मैच टीवी पर देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में देख सकते है.
इसके अलावा यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो आप वूट एप पर इन मैचों का लुत्फ उठा सकते है और आप जिओ उपभोक्ता है तो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।
Star Sports network - TV
Voot app and jio cinema - mobile
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच टॉस कौन जीता 2023 (CSK VS GT Match toss kaun jita ipl 2023). CSK vs GT match का टॉस गुजरात ने जीता व पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें