चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (CSK vs GT match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.
आईपीएल 2023 के लीग मैच खेले जा चुके है जबकि पहला क्वालीफायर मैच आज मंगलवार को गुजरात टाइटंस व चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच चैन्नई के MA चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते है चैन्नई बनाम गुजरात मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (Chennai Super Kings vs Gujrat Titans match mein kaun kaun khelega ipl 2023).
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | CSK vs GT match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है आज मंगलवार को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात व चैन्नई के बीच चैन्नई के चेपौक स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच है यानी कि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी. अब इस मैच में दोनों ही टीमें एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -
चैन्नई वर्सेस गुजरात हेड टू हेड | CSK vs GT head to head record hindi
आईपीएल में गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो चेन्नई आईपीएल की सबसे पुरानी टीम है जबकि गुजरात आईपीएल की नई टीम जिसके कारण दोनों के बीच ज्यादा मुकाबले नही हुए है.
चैन्नई व गुजरात के बीच अब तक मात्र 3 आईपीएल मैच खेले गए है और ये तीनों ही मैच गुजरात टीम जीतने में कामयाब रही है जबकि चैन्नई अभी तक गुजरात के खिलाफ एक भी मैच नही जीत सकी है. CSK vs GT head to head record के अनुसार गुजरात टीम का चैन्नई पर काफी भारी दिख रही है।
कुल आईपीएल मैच - 03
गुजरात ने जीते - 03
चैन्नई ने जीते - 00
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इसके अलावा दोनों टीमों के आईपीएल 2023 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो गुजरात टीम पूरे 14 ग्रुप मैच खेल खेले थे जिसमें CSK टीम ने 10 मैच जीते है और 20 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी रही.
वही दूसरी ओर चैन्नई टीम ने भी 14 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने 8 मैच जीते है CSK 17 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी गुजरात टीम का प्रदर्शन चैन्नई के मुकाबले काफी अच्छा रहा।
चैन्नई टीम प्लेइंग 11 | CSK team playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना.
गुजरात टीम प्लेइंग 11 | GT team playing 11
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दशुन शनाका शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और दर्शन नलकंडे.
गुजरात ने ही जीता था पिछला मैच
आपको बता दे गुजरात व चैन्नई टीम आईपीएल 2023 में दूसरी बार एक दूसरे के सामना कर रही है. दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 31 मार्च को आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला गया था. चैन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते 178/7 रन बनाए थे जिसके जवाब में गुजरात टीम ने 182/5 रन बनाकर ये मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
सारांश -
आज मंगलवार को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच चैन्नई व गुजरात के बीच चैन्नई के चेपौक क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (CSK vs GT match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें