चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस फाइनल मैच कौन जीता 2023 (CSK vs GT Final match kaun jita ipl 2023) :- इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही थी जिसका पहला क्वालीफायर मैच जीतकर चैन्नई ने व दूसरा क्वालीफायर जीतकर गुजरात फाइनल में पहुचीं.
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रविवार 28 मई को गुजरात टाइटंस (GT) व मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते ये मैच सोमवार को अहमदाबाद में ही खेला गया तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम गुजरात का मैच कौन जीता 2023 (Chennai Super Kings vs Gujrat Titans match kon jeeta 2023)
चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस फाइनल मैच कौन जीता 2023 | CSK vs GT Final match kaun jita ipl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही थी. इस बार का फाइनल मैच 28 मई रविवार को अहमदाबाद में होना था जो बारिश के कारण रिजर्व डे यानी सोमवार 29 मई को खेला गया.
विजेता - चैन्नई सुपरकिंग, 5 विकेट से
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर चैन्नई सुपरकिंग ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ चैन्नई टीम 5वीं बार इस खिताब की विजेता बनी व गुजरात टीम दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई तो चलिये जानते है कैसा रहा गुजरात बनाम चैन्नई मैच का पूरा हाल-
चैन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
इस मैच में चैन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व गुजरात टीम के कप्तान के हार्दिक पांड्या थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस चैन्नई टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान एम एस धोनी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस का स्कोर - 214/4
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. गुजरात के बल्लेबाज़ों ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 214 रन ठोक डाले.
गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व रिद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दी दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन ने 20 गेंदों में 39 रन तो साहा ने 39 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि नंबर 3 पर आए साई सुदर्शन 47 गेंदों में 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गए. इनके अलावा कप्तान पांड्या ने 12 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए.
चैन्नई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मथीशा पथिरना ने 2 विकेट चटकाये. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा व दीपक चाहर के खाते में एक एक विकेट आया।
चैन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर - 171/5 (15)
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई के सामने 215 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. गुजरात की पारी समाप्त होते ही मैदान ओर जोरदार बारिश हुई जिसके बाद मैच देरी हुई और ओवर कम कर दिए गए. चैन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला.
चेन्नई के 5 ओवरों के पॉवरप्ले में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ व डिवॉन कॉन्वे ने बिना विकेट गवाएं 72 रन ठोके. ऋतुराज 16 गेंदों में 26 रन व कॉन्वे 25 गेंदों में तेज तर्रार 47 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर 3 पर आए शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए.
अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन व अंबाती रायडू ने भी 8 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया. चैन्नई को आखिरी 2 गेंदों में 10 रनों की दरकार थी जडेजा ने छक्का व चौका लगाकर ये मैच चैन्नई की झोली में डाल दिया।
इस मैच में गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहित शर्मा ने 3 विकेट चटकाये. बाकी के दोनों विकेट नूर अहमद के खाते में आये।
CSK vs GT man of the match kaun bana IPL 2023
बात करें से गुजरात टाइटंस vs चैन्नई सुपरकिंग्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे चैन्नई टीम के सलामी बल्लेबाज़ डिवॉन कॉन्वे (Devon Conway). जिन्होंने इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
कॉन्वे ने इस मैच में 25 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली इस पारी में 4 चौके व 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. कॉन्वे ने ऋतुराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5 ओवरों में 72 रन जोड़े व टीम को शानदार शुरुआत दी जिसकी बदौलत चेन्नई टीम 15 ओवरों में 171 रनों का मजबूत लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही. डिवॉन कॉन्वे की इस पारी ने चैन्नई की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे चैन्नई सुपरकिंग्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीता 2023 (CSK vs GT match kaun jita ipl 2023). आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चैन्नई सुपरकिंग ने 5 विकेट से जीत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें