बैंगलोर वर्सेज़ राजस्थान मैच कौन जीता IPL 2023 | RCB VS RR MATCH KAUN JITA 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीता 2023 (RCB vs RR match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत मे आईपीएल 2023 टी20 सीरीज खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई इस टी20 लीग का ये 16वां सीजन है. इससे पहले आईपीएल के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

रविवार को आईपीएल 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है बैंगलोर बनाम राजस्थान का मैच कौन जीता 2023 (royal challengers bangalore vs Rajasthan Royals match kon jeeta 2023)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीता 2023 | RCB vs RR match kaun jita ipl 2023

Bangalore vs rajasthan match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत ने आईपीएल का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही. इस टी20 लीग का 60वां मैच रविवार को बैंगलोर व राजस्थान के बीच जयपुर में खेला गया.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच पंजाब टीम ने 112 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. ये बैंगलोर टीम की आईपीएल 2023 में छठी जीत है और इसी के साथ पंजाब टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवे पायदान पर पहुंच गई है तो चलिये जानते है कैसा रहा बैंगलोर बनाम राजस्थान मैच का पूरा हाल-

बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस व राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के संजू सैमसन थे. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस बैंगलोर ने जीता जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बैंगलोर टीम का स्कोर - 171/5

Bangalore vs rajasthan match kaun jita ipl 2023

पिच काफी धीमा था टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही बैंगलोर टीम शुरू धीमी हुई लेकिन बैंगलोर के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए जिसकी बदौलत RCB इस धीमी पिच पर भी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना डाले.

बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों 55 रनों की व 33 गेंदों में 54 रनों की तेज पारी खेली इनके अलावा अनुज रावत ने 11 गेंदों में नाबाद 29 रन ठोके.

राजस्थान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए एडम जाम्पा व केएम आसिफ ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा एक विकेट संदीप शर्मा ने लिया।

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर - 59/10

Bangalore vs rajasthan match kaun jita ipl 2023

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 162 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में पिच पहले के मुकाबले और ज्यादा धीमी हो गई. राजस्थान के बल्लेबाज एक एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे. राजस्थान पूरे 20 ओवर भी नही टिक सकी और मात्र 59 रनों पर ढेर हो गई.

राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिमरॉन हेतमयर ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए और जो रुट ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए. इनके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नही कर सका और इस मैच में राजस्थान को 112 रनों से बड़ी हार मिली।

इस मैच में बैंगलोर की तरफ से गेंदबाज़ी करते वेन पार्नेल ने 3 विकेट चटकाये. इनके अलावा कर्ण शर्मा व मिचेल ब्रेसवेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज व मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

RCB vs RR man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच के हीरो रहे बैंगलोर टीम के तेज गेंदबाज वायने पार्नेल (wayne parnell). जिन्होंने इस मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया.

पार्नेल ने इस मैच में 3 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. पार्नेल ने पहले सलामी बल्लेबाज जोस बटलर, नंबर पर आए संजू सैमसन व नंबर 4 पर आए जो रुट को आउट किया. इसके बदौलत बैंगलोर टीम राजस्थान को 59 रनों पर समेटने में कामयाब रही. वायने पार्नेल के इस शानदार प्रदर्शन ने बैंगलोर की जीत में अहम भूमिका निभाई जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आप जान गए होंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस राजस्थान रॉयल्स का मैच कौन जीता 2023 (RCB vs RR match kaun jita ipl 2023). बैंगलोर व राजस्थान के बीच खेला आईपीएल 2023 का 60वां मैच बैंगलोर ने 112 रनों से जीत लिया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें