बैंगलोर वर्सेज़ हैदराबाद मैच में टॉस कौन जीता IPL 2023 | RCB vs SRH MATCH TOSS KAUN JITA

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच टॉस कौन जीता 2023 (RCB VS SRH Match toss kaun jita ipl 2023) - भारत में इन दिनों आईपीएल टी20 लीग खेली जा रही है. साल 2008 से शुरू हुई ये इस लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. आईपीएल 2023 के अब तक 64 मैच खेले जा चुके है

Bangalore vs hyderabad match toss kaun jita ipl 2023

जबकि आईपीएल 2023 का 65वां मैच आज गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस हो चुका है तो चलिये जानते है बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच का टॉस कौन जीता 2023 (Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad match toss kon jeeta ipl 2023).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद टॉस कौन जीता 2023 | RCB VS SRH match me toss kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार (18 मई) को आईपीएल 2023 का 65वां मैच बैंगलोर व हैदराबाद के बीच हैदराबाद क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. बात करें इस मैच का टॉस कौन जीता तो इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस व सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी एडेन मारकर्म कर रहे है.

इस मैच में दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुँचे तो टॉस बैंगलोर ने जीता जिसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

RCB vs SRH match toss - बैंगलोर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।

बैंगलोर वर्सेस हैदराबाद का मैच कितने बजे से है 2023 | RCB vs SRH ka kitne baje se hai 2023

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला ये मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजे हो चुका है।

SRH vs RCB Pitch report hindi today 2023

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (rajiv gandhi international stadium) की बात करें तो इस पिच से गेंदबाज़ व बल्लेबाज दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है. पिच बिल्कुल सपाट है जिसके चलते बल्लेबाज पॉवरप्ले के ओवरों में जमकर रन बरसाते है. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है और इसके बाद स्पिन गेंदबाज़ों को अहम रोल होता है.

यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी कर सकती है क्योंकि इस मैदान पर चेस करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा रहा है. जैसा कि पिछले मैच भी देखा गया इस मैदान पर पिछला मैच हैदराबाद व लखनऊ के बीच खेला गया था हैदराबाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 182 रन बनाए थे जिसके जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवरों में 185 रन बनाकर ये मैच 7 विकेट से जीत लिया था।

मैच वाले दिन हैदराबाद के अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा यानी दिन के समय काफी गर्मी रहने वाली है हालांकि ये मैच रात में होना है और यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान बारिश होने की कोई गुंजाइश नही है. गुरुवार को हैदराबाद व बैंगलोर के बीच दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

बैंगलोर वर्सेस हैदराबाद आईपीएल रिकॉर्ड | RCB vs SRH head to head in hindi

Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

बैंगलोर व हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 आईपीएल मैच खेले का चुके है जिसमें से हैदराबाद टीम ने 12 मैच जीते है जबकि बैंगलोर टीम 9 मैच ही जीत सकी है. दोनों टीमों के एक मैच बिना परिणाम रहा है. RCB vs SRH head to head record के अनुसार हैदराबाद टीम बैंगलोर पर काफी भारी दिख रही है.

कुल आईपीएल मैच - 22
हैदराबाद ने जीते - 12
बैंगलोर ने जीते - 09

बैंगलोर वर्सेस हैदराबाद का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | PBKS vs DC ka match kis channel par aayega

इस साल आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. यदि आपको ये बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच टीवी पर देखना है तो आप स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में देख सकते है.

इसके अलावा यदि आपको ये मैच मोबाइल पर ऑनलाइन देखना है तो आप वूट एप पर इन मैचों का लुत्फ उठा सकते है और आप जिओ उपभोक्ता है तो आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा पर फ्री में देख सकते है।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच टॉस कौन जीता 2023 (RCB VS SRH Match toss kaun jita ipl 2023). RCB vs SRH match का टॉस बैंगलोर ने जीता व गेंदबाज़ी चुनी।


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें