बैंगलोर वर्सेस हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा IPL 2023 | RCB vs SRH MATCH ME KON KON KHILADI KHELEGA

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (RCB vs SRH match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) - जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16 सीजन यानी आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. जबकि इससे पहले इस लीग के 15 सफल सीजन खेले जा चुके है.

Bangalore vs hyderabad match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

आईपीएल 2023 के अब तक 64 मैच खेले जा चुके है जबकि 65वां मैच आज गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते है बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच में कौन कौन खेलेगा 2023 (Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad match mein kaun kaun khelega ipl 2023).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 | RCB vs SRH match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार को आईपीएल 2023 का 65वां मैच हैदराबाद व बैंगलोर के बीच हैदराबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीमों के अब तक प्रदर्शन पर नजर डाले तो बैंगलोर टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है जबकि दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और ये जीतना RCB के लिए बेहद ही जरूरी है अब इस मैच दोनों ही टीमें एक मजबूत 11 खिलाड़ी लेकर उतरेगी तो जानते है कैसी हो सकती है इस मैच की प्लेइंग 11 -

बैंगलोर वर्सेस हैदराबाद हेड टू हेड | RCB vs SRH head to head record hindi

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

हैदराबाद व बैंगलोर के बीच अब तक कुल 22 आईपीएल मैच खेले का चुके है जिसमें से हैदराबाद टीम ने 12 मैच जीते है जबकि बैंगलोर टीम मात्र 09 ही मैच जीतने में कामयाब रही है. दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा भी रहा है जिसका कोई परिणाम नही निकला. RCB vs SRH head to head record के अनुसार हेदराबाद टीम का प्रदर्शन बैंगलोर के खिलाफ काफी बेहतर है।

कुल आईपीएल मैच - 22
हैदराबाद ने जीते - 12
बैंगलोर ने जीते - 09
बिना परिणाम - 01

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

लेकिन दोनों टीमों के आईपीएल 2023 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो बैंगलोर टीम इस सीजन अब तक 12 मैच खेल चुकी है जिसमें RCB टीम ने 6 मैच जीते है और 12 अंको के साथ आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवे पायदान पर बनी हुई है.

वही दूसरी ओर हैदराबाद टीम ने भी 12 मैच खेले है और जिसमें से इस टीम ने मात्र 4 ही मैच जीते है सर्च 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. आईपीएल 2023 यानी मौजूदा सीजन में भी बैंगलोर टीम का प्रदर्शन दिल्ली के मुकाबले काफी शानदार रहा है।

बैंगलोर टीम 11 | RCB team playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा.

हैदराबाद टीम 11 | SRH team playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर.

बैंगलोर टीम के लिए 'करों या मरो' का मुकाबला

आपको बता दे सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि बैंगलोर टॉप-5 टीमों में शामिल है व रेस में बनी हुई है. RCB के लिए ये करो या मरो का होने वाला है यानी यदि बैंगलोर को प्लेऑफ में जाना है तो उसे ये मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।

सारांश -
आज गुरुवार को आईपीएल 2023 का 65वां मैच हैदराबाद व बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है और इस आर्टिकल में आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच में कौन कौन खिलाड़ी खेलेगा 2023 (RCB vs SRH match mein kon kon khiladi khelega ipl 2023) की जानकारी दी गई है|


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें