Gt vs kkr - कुछ ऐसी हो सकती है कोलकाता - गुजरात की संभावित प्लेइंग 11 टीम | मैच प्रेडिक्शन ipl 2023

Gujrat Titans vs kolkata knight riders playing 11: IPL 2023 में आज रविवार (9 अप्रैल) को 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच मात्र एक आईपीएल मैच ही खेला गया है. IPL 2022 में हुए उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस 8 रन रोमांचक जीत दर्ज की थी.

Gt vs kkr match possible playing 11, match prediction ipl 2023

फिलहाल, इस सीजन में दोनों ही टीमें दो-दो मुकाबले खेल चुकी है. गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार और दूसरे मुकाबले में जीत मिली थी. कोलकाता के लिए एक अच्छी बात यह भी होगी कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय भी नजर आएंगे. वह टीम से जुड़ चुके हैं.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होगी, हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिसका उपयोग तेज गेंदबाजों की काबिलियत पर निर्भर करेगा. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा. इस मैदान पर चेस करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते है. पिछले मैच में यहां चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. रविवार को होने वाले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

GT playing 11 | संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर

गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर

KKR playing 11 | संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर

कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन

किस टीम का पलड़ा है भारी?

गुजरात टाइटंस मौजूदा IPL की विजेता है और इस बार भी वह चैंपियन की तरह ही खेल रही है. गुजरात ने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बेहद आसानी से जीते हैं. टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है. 

उधर, कोलकाता की टीम भरोसेमंद बल्लेबाजों की कमी है. हालांकि जेसन रॉय के आने से इस टीम की बल्लेबाजी मजबूत जरूर होगी दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को कम्पेर किया जाए तो गुजरात की टीम ज्यादा मजबूत व संतुलित दिख रही है. रविवार को दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला देखें को मिल सकता है.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें