राजस्थान वर्सेस दिल्ली मैच की हाईलाइट ipl 2023 | rr vs dc match highlights

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच ही हाईलाइट 2023 (RR vs DC match highlights ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेली जा रही है. अब तक इस टी20 लीग के 11 मैच खेले भी जा चुके है.

आईपीएल 2023 का 11वां मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) व दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जो राजस्थान टीम ने 57 रनों से जीत लिया तो चलिए जानते है दिल्ली बनाम राजस्थान मैच की हाईलाइट 2023 (delhi capitals vs rajasthan royals match highlights ipl 2023)।

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच ही हाईलाइट 2023 | RR vs DC match highlights ipl 2023

Rr vs dc match highlights ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. 08 अप्रैल शनिवार को दिल्ली व राजस्थान के बीच खेला गया 11वां मुकाबला खेला गया और इस मैच में राजस्थान की 57 रनों से बड़ी जीत हुई. राजस्थान ने इस सीजन 3 मैच खेले है जिसमें ये राजस्थान की दूसरी जीत है तो चलिये जानते है कैसी रही दिल्ली बनाम राजस्थान मैच की हाईलाइट -

दिल्ली की टॉस जीतकर गेंदबाज़ी

इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर व राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन थे. जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस दिल्ली ने जीता और कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

राजस्थान ने 4 विकेट पर 199 रन
Rr vs dc match highlights ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन ठोक डाले.

राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 51 गेंदों में 79 रनों शानदार पारी खेली. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जेयस्वाल ने 31 गेंदों में तेज तर्रार 60 रन बनाए. इनके अलावा शिमरॉन हेतमायर ने 21 गेंदों में 39 रनों की तूफानी पारी खेली.

दिल्ली की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा रोवमन पॉवेल ने 1 व कुलदीप यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया.

दिल्ली टीम की 57 रनों से बड़ी हार
Rr vs dc match highlights ipl 2023

राजस्थान द्वारा दिये गए 200 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और ये मैच 57 रनों से बड़े अंतर स्व हार है.

हालाकिं दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 65 रनों शानदार पारी खेली. इनके अलावा ललित यादव ने भी 24 गेंदों में 38 रन बनाए लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

राजस्थान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए युजवेंद्र चहल व ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट चटकाये. इनके अलावा 2 विकेट रविचंद्रन अश्विन में अपने नाम किये।

RR vs DC man of the match ipl 2023

बात करें राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे राजस्थान टीम के सलामी यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal). जिन्होनें इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

यशसवी जायसवाल ने 31 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी खेली व टीम को मजबूत शुरुआत दी. जेयस्वाल ने अपनी पारी में 11 चौके व 1 छक्का जड़ा. यशसवी जायसवाल के इस प्रदर्शन ने राजस्थान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच की हाईलाइट 2023 (RR vs DC match highlights ipl 2023). राजस्थान व दिल्ली के बीच खेला गया ये मैच राजस्थान टीम ने 57 रनों से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें