कोलकाता वर्सेस बैंगलोर का मैच कब है IPL 2023 | KKR vs RCB Ka match kab hai

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब है 2023 (KKR Vs RCB ka match kab hai 2023) - 31 मार्च 2023 शुक्रवार से आईपीएल 2023 की शुरुआत हो चुकी है. ये आईपीएल का 16वां सीजन है. इस सीजन के अब तक 8 मैच खेले जा चुके है.

आईपीएल 2023 का नोवां मैच कोलकाता (KKR) व बैंगलौर (RCB) के बीच खेला जाएगा तो चलिये जानते है कोलकाता बनाम बैंगलौर का मैच कब है आईपीएल 2023 (kolkata knight riders vs royal challengers bangalore ka match kab hai 2023).

कोलकाता नाईट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब है 2023 | KKR vs RCB Ka match kab hai 2023

Royal challengers bangalore vs kolkata knight riders ka match kab hai 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय में आईपीएल 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. इस सीजन के अब तक 8 मैच खेले जा चुके है जबकि 9वां मैच आज गुरुवार 06 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) व कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.

दोनों टीम आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला खेल चुकी है. जहां एक ओर कोलकाता को पंजाब के हाथों हार मिली थी तो बेंगलुरू ने अपना पहला मुकाबला मुम्बई के खिलाफ 8 विकेट से जीता था. ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि rcb पहली जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी तो दूसरी ओर कोलकाता को उसके घर मे मात देना आसान नही होगा.

बैंगलौर वर्सेस कोलकाता का मैच कहाँ होगा IPL 2023

कोलकाता बनाम बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का नोवां मैच शुक्रवार को कोलकता के घरेलू मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम (eden gardens stadium) में खेला जायेगा।

कोलकाता vs बैंगलौर का मैच कितने बजे शुरू है 2023 | kkr vs rcb match kitne bje chalu hoga

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ये मैच एक नाईट मैच है जो भारतीय समय अनुसार रात को 7.30 से शुरू होगा।

बैंगलौर वर्सेस कोलकाता आईपीएल रिकॉर्ड | rcb vs kkr head to head

Kolkata knight riders vs royal challengers bangalore head to head record की बात करें तो दोनों ही टीम काफी बार अब तक आईपीएल में एक दूसरे का सामना कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए है जिसमें 16 बार कोलकाता को जीत मिली है जबकि 14 बार बैंगलोर टीम ने बाजी मारी है. हेड तो हेड रिकॉर्ड के अनुसार दोनों में कड़ी टक्कर दिख रही है.

कुल मैच - 30
KKR ने जीते - 16
RCB ने जीते - 14

बैंगलोर टीम प्लेयर आईपीएल 2023 | RCB team player ipl 2023

फॉफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन*, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली*, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपले, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, आकाश वशिष्ठ और आकाश दीप।

कोलकाता टीम प्लेयर आईपीएल 2023 | KKR team player ipl 2023

श्रेयस अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजा, एन जगदीशन,वैभव अरोड़ा, मंदीप सिंह,लिट्टन दास,कुलवंत खेजरोलिया,सुयश शर्मा.

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच कब है 2023 (rcb vs kkr ka match kab hai ipl 2023). ये मैच गुरुवार 06 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें