बैंगलोर वर्सेज चैन्नई मैच की प्लेइंग 11 आईपीएल 2023 | RCB vs CSK match playing 11 ipl 2023

Rcb vs csk match predicted playing 11 - सोमवार को क्रिकेट प्रेमियों की 2 चहेती टीमें चैन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज M चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों में कई शानदार खिलाड़ी शामिल है, जिसको देखते हुए RCB -CSK मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। येलो आर्मी को rcb के घर मे ही उसका सामना करना होगा.

RCB VS CSK match playing 11 ipl 2023


शानदार फॉर्म में टीम बैंगलोर
अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अब तक काफी अच्छा रहा है। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में घरेलू मैदान पर खेले तीन मैचों में से बैंगलोर ने 2 मैचों मे जीत दर्ज की है, जबकि लखनऊ के खिलाफ टीम ने मैच को मात्र एक विकेट से गंवाया था। आखिरी मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को इसी मैदान पर 23 रनों से पीटा था।

विराट कोहली जमकर बना रहे है रन
बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। कोहली के बल्ले से 4 मैचों में 214 रन निकल चुके हैं। फाफ डुप्लेसी का बल्ला भी चिन्नास्वामी में खूब चला है। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने नई गेंद से कहर बरपाया है, तो पिछले मैच में विजय कुमार वैशाक ने अपनी बॉलिंग से जमकर तारीफे बटोरी थी.

बैंगलोर वर्सेज चैन्नई  मैच की प्लेइंग 11 आईपीएल 2023 | RCB vs CSK match playing 11 IPL 2023


चैन्नई ने घर मे ही हारा पिछला मैच
जबकि चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपने ही होम ग्राउंड चेपॉक के मैदान पर हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, हार के बावजूद टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से कमाल दिखाया था, तो तुषार देशपांडे भी विकेट चटकाने में कामयाबी रहे थे। हालांकि, तेज गेंदबाज सिसांडा चोट के कारण इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

बल्लेबाजी में डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी केवल 19 गेंदों पर 31 रन जड़े थे। हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे रुतुराज गायकवाड़ राजस्थान के खिलाफ जल्दी आउट हो गए थे।

राजस्थान के खिलाफ चला था जडेजा-धोनी का बल्ला
वहीं, आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया था। धोनी ने 17 गेंदों में 32 रन ठोके थे, तो जडेजा ने 15 बॉल पर 25 रन ताबड़तोड़ बनाए थे। चेन्नई फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि धोनी बैंगलोर के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

RCB संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक।

CSK संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, राजवर्धन हंगरगेकर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

चैन्नई वर्सेस बैंगलोर आईपीएल रिकॉर्ड | CSK vs RCB head to head record

Royal challengers bangalore vs chennai super kings हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी मैच भी खेल चुकी है.

चैन्नई व बैंग्लोर के बीच अब तक कुल 30 आईपीएल मैच खेले गए है जिसमें से चेन्नई ने 19 मैच जीते है जबकि बैंगलोर मात्र 10 ही मैच जीत सकी है इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच बिना परिणाम रहा है. Rcb vs csk head to head record के अनुसार चैन्नई टीम बैंग्लोर पर काफी भारी दिख रही है।

कुल मैच - 30
चैन्नई ने जीते - 19
बैंगलोर ने जीते - 10
बिना परिणाम - 01

सारांश -..
जैसा की गौरतलब है आज सोमवार आईपीएल 2023 24वां मैच बेंगलोर व चैन्नई के बीच चिन्नास्वामी मे होगा और इस लेख मे आपको बताया गया बैंगलोर वर्सेज चैन्नई मैच की प्लेइंग 11 आईपीएल 2023 (RCB vs CSK match playing 11 ipl 2023) क्या हो सकती है.


Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें