राजस्थान वर्सेस गुजरात का मैच कौन जीता IPL 2023 | GT vs RR match kaun jita 2023

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीता 2023 (RR vs GT match kaun jita ipl 2023) :- मौजूदा समय में भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है. ये इस टी20 लीग का 16वां सीजन है जबकि इससे पहले 15 सफल सीजन खेले जा चुके है. इस सीजन के अब तक 23 मैच खेले जा चुके है.

आईपीएल 2023 का 23वां मैच रविवार राजस्थान व गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिए जानते है गुजरात बनाम राजस्थान का मैच कौन जीता 2023 (gujrat titans vs rajasthan royals match kon jeeta ipl 2023)।

राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीता 2023 | RR vs GT match kaun jita ipl 2023

Rajasthan vs gujrat match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जिसके अब तक 23 मैच समाप्त हो चुके है. रविवार 16 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 23वां मैच राजस्थान व गुजरात के बीच खेला गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. 

ये राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में 5 मैचों में चौथी जीत है इसी के साथ राजस्थान आईपीएल 2023 की पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुच गई है. तो चलिये जानते है कैसा रहा गुजरात बनाम राजस्थान मैच का पूरा हाल-

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन व गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया राजस्थान के पक्ष में जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन गेंदबाज़ी का फैसला कर गुजरात को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

गुजरात टाइटंस का स्कोर - 177/7

Rajasthan vs gujrat match kaun jita ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही गुजरात टीम ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा का विकेट खो दिया. हालांकि इसके बाद गुजरात के मध्यक्रम बल्लेबाज़ों ने टीम को संभाल लिया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब रही.

गुजरात की तरफ से डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 46 रन व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 28 रन व मनोहर ने 13 गेंदो में नाबाद 27 रन बनाये.

राजस्थान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल व एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिये।

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर - 179/7

Rajasthan vs gujrat match kaun jita ipl 2023

गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के सामने 178 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही सलामी बल्लेबाज यशयवी जेयस्वाल 1 रन बनाकर व जोस बटलर तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन व शिमरॉन हेतमायर ने पारी संभाला. और राजस्थान ने ये मैच 19.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया.

राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए तो वही दूसरी ओर शिमरॉन हेतमायर 26 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेलकर गए. इनके अलावा देवदत्त पद्दीकल ने 25 गेंदों में 26 रन व ध्रुव जुरेल ने 10 गेंदों में 18 रन बनाये।

गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट व राशिद खान ने 2 विकेट चटकाये. इनके अलावा एक विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया।

GT vs RR man of the match kaun bana IPL 2023

बात करें गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे राजस्थान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शिमरॉन हेतमायर (shimron hetmyer). जिन्होनें इस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

शिमरॉन हेतमायर ने इस मैच में 26 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली व नाबाद रहे हेतमायर ने अपनी इस पारी में 2 चौके व 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. हेतमायर की इस पारी की बदौलत राजस्थान 178 रनों के मजबूत लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. हेतमायर के इस प्रदर्शन ने राजस्थान की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस का मैच कौन जीता 2023 (GT vs RR match kaun jita ipl 2023). राजस्थान व गुजरात के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें