चैन्नई वर्सेस राजस्थान मैच रिजल्ट IPL 2023 | csk vs rr match result 2023

चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच रिजल्ट 2023 (CSK vs RR match result ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत में टी20 लीग आईपीएल 2023 खेली जा रही है. ये टूर्नामेंट का 16वां सीजन है. अब तक आईपीएल 2023 के 17 मैच खेले जा चुके है और सभी मैच काफी रोमांचक रहे है।

आईपीएल 2023 का 17वां मैच बुधवार चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच चैन्नई के ma चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया तो चलिए जानते है चैन्नई बनाम राजस्थान मैच रिजल्ट 2023 (chennai super kings vs rajasthan royals match result ipl 2023) क्या रहा।

चैन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच रिजल्ट 2023 | CSK vs RR match result ipl 2023

Rajasthan vs chennai match result ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में दुनिया की सबसे शानदार टी20 लीग आईपीएल 2023 जारी है जो काफी रोमांचक भी चल रही है. बुधवार12 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 17वां मैच चैन्नई व राजस्थान के बीच खेला गया. 

चेपौक में खेले गए इस रोमांचक मैच में राजस्थान टीम ने आख़िरी ओवर में 3 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की ये राजस्थान की इस सीजन में तीसरी जीत है इसी के साथ राजस्थान अंक तालिका में भी पहले स्थान पर पहुँच गई है. तो चलिये जानते है कैसा रहा राजस्थान बनाम चैन्नई मैच का पूरा हाल 2023 -

चैन्नई की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी

इस मैच में चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन थे. जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस चैन्नई ने जीता और कप्तान एम एस धोनी ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

राजस्थान का स्कोर - 175/8
Rajasthan vs chennai match result ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि राजस्थान ने पहला विकेट 11 रनों पर ही यशयशी जैसवाल के रूप खो दिया. और कप्तान संजू सैमसन भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

लेकिन इस मैच में राजस्थान टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों से शानदार प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत टीम 175 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर पायी. राजस्थान की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन व देवदत्त पद्दीकल ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए.

इनके अलावा रवि अश्विन ने 22 गेंदों में 30 रन व शिमरॉन हेतमायर ने 18 गेंदों नाबाद 30 रनों की पारी खेली.

चैन्नई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे व रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1 विकेट मोइन अली ने लिया।

चैन्नई सुपर किंग्स का स्कोर - 172/6
Rajasthan vs chennai match result ipl 2023

इस मैच में राजस्थान पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई के सामने 176 रनों का मजबूत लक्ष्य रख दिया. चैन्नई की शुरुआत भी खराब रही टीम 10 रनों पर ही पहला विकेट खो दिया. इसके बाद चैन्नई की निरंतर विकेट गिरते रहे. हालांकि सलामी डिवॉन कॉन्वे एक छोर टिके रहे. कॉन्वे 38 गेंदों में 50 रनों की उपयोगी पारी खेलकर गए.

मैच काफी रोमांचक रहा एक समय ऐसा आया जब चैन्नई को अखिति 12 गेंदों में 40 रन चाहिए थे और मैदान पर थी धोनी-जडेजा की जोड़ी मैच पूरी तरह से राजस्थान के पक्ष में था लेकिन धोनी-जडेजा की जोड़ी ने मैदान चौके-छक्के जड़ने शुरू कर दिए. इस जोड़ी ने आखिरी 11 गेंदों में 35 रन ठोक डाले. चैन्नई को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे लेकिन धोनी 1 ही रन ले सके. और इस तरह चैन्नई को इस मैच में 3 रनों से करीबी हार मिली।

राजस्थान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए रविचंद्रन अश्विन व युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1 विकेट एडम जाम्पा व 1 ही विकेट संदीप शर्मा ने लिया।

राजस्थान वर्सेस चैन्नई मैन ऑफ द मैच ipl 2023

बात करें चैन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे राजस्थान टीम के रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin). जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

अश्विन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों 30 रन बनाए जिसके 2 छक्के व 1 चौका शामिल था. इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. रवि अश्विन के इस प्रदर्शन ने राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस चैन्नई सुपर किंग्स मैच रिजल्ट 2023 (RR vs CSK match result ipl 2023) क्या रहा. चैन्नई व राजस्थान के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 17वां मैच राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत लिया।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें