पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पिच रिपोर्ट 2023 | pindi cricket stadium, Rawalpindi pitch report in hindi

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पिच रिपोर्ट 2023 (pindi cricket stadium, Rawalpindi pitch report in hindi 2023) - जहां भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है तो वही दूसरी न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान दौरे पर आ चुकी है जहां 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है.

Pindi cricket stadium, Rawalpindi pitch report in hindi 2023

अभी तक इस टी20 सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके है जिसमें से 2 मैच पाकिस्तान ने व 1 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीता है जबकि इस सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को रावलपिंडी में खेला जाएगा तो चलिये जानते है कैसी है पिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट 2023 (pindi stadium, rawalpindi pitch report in hindi 2023)

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पिच रिपोर्ट 2023 | pindi cricket stadium, Rawalpindi pitch report in hindi 2023

जैसा कि जहां एक ओर भारत की आईपीएल जारी है तो दूसरी ओर पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच पाकिस्तान ने जीते थे जबकि तीसरा टी20 न्यूजीलैंड ने जीता.

फिलहाल अब भी पाकिस्तान सीरीज में 2-1 से आगे है. अब पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 गुरुवार 20 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा. रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम की स्थापना साल 1992 में हुई थी और इस मैदान पर 15000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते है।

Start year - 1992
Capacity - 15000

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम (pindi cricket stadium) पिच की बात करें तो ये पिच काफी स्लो है जिसके चलते गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन करते हैब जबकि बल्लेबाज़ों को इस पिच से कम ही मदद मिलती है. इस मैदान टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी फैसला ले सकती है.

इस पिच पर चेस करने वाली टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है अभी तक खेले गए टी20 मैचों कोई भी 160 रनों का आंकड़ा पार नही कर सकी है।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी आईपीएल रिकॉर्ड | pindi cricket stadium t20 record

वैसे तो रावलपिंडी की इस पिच पर काफी इंटरनेशनल मैच खेले गए है इसके अलावा इस मैदान पर टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस पिच पर मात्र 03 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है और ये तीनों ही मैच चेस करने वाली टीम जीती है।

कुल टी20 मैच - 03
पहले बल्लेबाजी - 00 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 03 मैच जीते

लाहौर की इस पिच पर टी20 में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत स्कोर 139 रन है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 141 की औसत से रन बनाती है.

पहली पारी का औसत - 139
दूसरी पारी का औसत - 141

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 157/4 (Pakistan)
इस पिच पर एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के ही नाम है. साल 2020 में पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे एक टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 157 रन बनाकर ये मैच जीत लिया था।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 129/9 (Zimbabwe)
जबकि इस मैदान पर एक टी20 मैच में सबसे कम रन बनाने वाली टीम ज़िम्बाब्वे है. साल 2020 में ज़िम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान एक टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 129/9 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 15.2 ओवरों में 130/2 बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली थी।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

टी20 क्रिकेट में pindi cricket stadium rawalpindi में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है . बाबर ने इस मैदान पर 3 टी20 मैच खेले है जिसकी 2 ही पारियों में 66.67 औसत से 133 रन बनाए है. जिस दौरान बाबर ने 02 अर्धशतकीय पारी भी खेली।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान टीम के स्पिन गेंदबाज़ उस्मान कादिर (usman qadir) ने ली है. उस्मान ने इस मैदान पर 3 टी20 मैचों की 3 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 7.50 की इकॉनमी से 8 विकेट चटकाये है।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में कैसा रहेगा मौसम | pindi stadium weather report

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान चौथा टी20 मैच गुरुवार को रात 9.30 बजे से होगा. मैच वाले दिन रावलपिंडी पाकिस्तान के मौसम की बात करें तो मौसम खराब रहने की आशंका है. मैदान पर बादल छाए रहेंगे.

गुरूवार को रावलपिंडी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक गिर सकता है. इसके अलावा मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना भी 30 प्रतिशत बनी हुई . दर्शकों उम्मीद करेंगे कि मैच में बारिश खलल न डाले और उन्हें न्यूज़ीलैंड व पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

सारांश -
इस लेख में आपको पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट 2023 (pindi cricket stadium, rawalpindi report in hindi 2023) की जानकारी दी गई है. इसी मैदान पर गुरुवार को पाकिस्तान व न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच खेला जायेगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें