लखनऊ वर्सेस पंजाब मैच की हाईलाइट IPL 2023 | LSG vs PBKS match highlights 2023

लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच की हाईलाइट 2023 (LSG vs PBKS match highlights ipl 2023) :- साल 2008 से शुरू हुई आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है. आईपीएल 2023 के अब तक 21 मैच खेले जा चुके है.

Lucknow vs punjab match highlights ipl 2023

शनिवार को आईपीएल 2023 का 21वां मैच लखनऊ व पंजाब के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया ये मैच पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत लिया तो चलिए जानते है लखनऊ बनाम पंजाब मैच की हाईलाइट 2023 (lucknow super giants vs punjab kings match highlights ipl 2023) क्या रही।

लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच की हाईलाइट 2023 | LSG vs PBKS match highlights ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत में आईपीएल 2023 टी20 लीग खेली जा रही है जिसके अब तक 21 मैच पूरे हो चुके है. 15 अप्रैल शनिवार को आईपीएल 2023 का 21वां मैच पंजाब व लखनऊ के बीच खेला गया. एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. ये पंजाब टीम की 5 मैचों में तीसरी जीत है. तो चलिये जानते है कैसी रही पंजाब बनाम लखनऊ मैच की हाईलाइट-

पंजाब की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी

इस मैच पंजाब किंग्स के कप्तान सेम कुरेन व लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल जब टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया पंजाब के पक्ष में जिसके बाद कप्तान सेम कुरेन गेंदबाज़ी का फैसला कर लखनऊ को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

लखनऊ टीम ने बनाये 8 विकेट 159 रन
Lucknow vs punjab match highlights ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी कर रही लखनऊ टीम की बल्लेबाजी ठीक ठाक रही. लखनऊ टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाये.

लखनऊ की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ व कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों ने 74 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा काइल मायर्स ने 23 गेंदों में 29 रन व कृणाल पांड्या ने 17 गेंदों में 18 रन बनाये.

पंजाब की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सेम कुरेन ने 3 विकेट व कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार व सिकन्दर रजा ने 1-1 विकेट चटकाया।

पंजाब टीम ने 2 विकेट से जीता मैच
Lucknow vs punjab match highlights ipl 2023

लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली के सामने 159 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा. जिसका पीछा कर रही दिल्ली टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज अथर्वा टैड 0 रन व प्रभसिमरण सिंह 4 रन बनाकर आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद नंबर 3 पर आए matt शार्ट ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए. जबकि जबकि नंबर 5 पर खेलने आये सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा आखिरी ओवरों में शाहरुख खान ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 23 रन बनाए. जिसकी बदौलत पंजाब ने ये मैच 19.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया.

लखनऊ की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई व मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1-1 विकेट गॉथम व कृणाल पांड्या ने लिया।

PBKS vs LSG man of the match IPL 2023

बात करें लखनऊ सुपर जाइंट्स vs पंजाब किंग्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे पंजाब टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा (sikander raza). जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

सिकंदर रजा ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट लिया. इसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों में 57 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. जिसमें 4 चौके व 3 छक्के शामिल थे . सिकंदर रजा के इस प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच की हाईलाइट 2023 (LSG vs PBKS match highlights ipl 2023) क्या रही. लखनऊ व पंजाब के बीच खेला गया आईपीएल 2023 का 21वां मैच लखनऊ टीम ने 2 विकेट से जीत लिया।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें