कोलकाता वर्सेस बैंगलोर का मैच कौन जीता IPL 2023 | kkr vs rcb ka match kaun jita

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कौन जीता 2023 (KKR vs RCB match kaun jita ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेली जा रही है. अब तक इस टी20 लीग के 9 मैच खेले भी जा चुके है.

आईपीएल 2023 का नोवां मैच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) व कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया तो चलिए जानते है कोलकता बनाम बैंगलौर का मैच कौन जीता 2023 (kolkata knight riders vs royal challengers bangalore match kon jeeta ipl 2023).

कोलकाता नाईट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कौन जीता 2023 | KKR vs RCB match kaun jita ipl 2023

Kolkata knight riders vs royal challengers bangalore match kaun jita ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. 06 अप्रैल गुरुवार को बैंगलौर व कोलकाता के बीच खेला गया नोवां मुकाबला खेला गया और इस मैच में कोलकाता की 81 रनों से बड़ी जीत हुई. हालांकि इससे पहले मैच में कोलकाता को पंजाब के हाथों हार मिली थी तो चलिये जानते है कैसा रहा कोलकाता बनाम बैंगलौर के पूरे मैच का हाल-

बैंगलौर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

इस मैच में बैंगलौर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस व कोलकाता टीम के कप्तान नीतीश राणा थे. जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस बैंगलौर ने जीता और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया.

कोलकाता नाईट राइडर्स स्कोर - 204

Kolkata knight riders vs royal challengers bangalore match kaun jita ipl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता टीम की शुरूआत खराब रही टीम ने पावरप्ले ओवरों में ही 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए लेकिन इसके वाबजूद भी कोलकाता टीम निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बनाने में कामयाब रही.

कोलकाता की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 68 रन ठोके. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज राहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन व रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन बनाए.

बैंगलौर की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए डेविड विली व कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1-1 विकेट मोहम्मद सिराज व हर्षल पटेल के खाते में आया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर स्कोर - 123/10

Kolkata knight riders vs royal challengers bangalore match kaun jita ipl 2023

कोलकाता द्वारा दिये गए 205 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही rcb की टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल सकी. Rcb 17.4 ओवरों में 123 रनों पर ही सिमट गई. और बैंग्लोर टीम को इस मैच में कोलकाता के हाथों 81 रनों से बड़ी हार मिली.

बैंगलोर की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 12 गेंदों में 23 रन व विराट कोहली ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए. इनके अलावा डेविड विली ने 20 गेंदों में 20 रनों का योगदान किया.

कोलकाता की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए वरूण चक्रवर्ती ने 4 विकेट व सुयश शर्मा ने 3 विकेट लिये. इनके अलावा 2 विकेट सुनील नारायण व 1 विकेट शार्दूल ठाकुर ने अपने नाम किया।

RCB vs KKR man of the match kaun bana 2023

बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे कोलकाता टीम के हरफनमौला शार्दूल ठाकुर (shardul thakur). जिन्होनें इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

शार्दूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसकी बदौलत कोलकाता 204 रन बनाने में कामयाब रही. इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया . शार्दूल ठाकुर के इस प्रदर्शन ने कोलकाता की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच कौन जीता 2023 (RCB vs KKR match kaun jita ipl 2023). कोलकाता व बैंगलोर के बीच खेला गया नोवां मैच कोलकाता टीम ने 81 रनों से जीता।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें