आईपीएल अंक तालिका 2023 (IPL ank talika 2023) - साल 2008 से शुरू हुई आईपीएल टी20 का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 में खेला जा रहा है. पिछले साल आईपीएल 2022 की विजेता हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस रही है. आईपीएल 2022 में लीग मैच खेलकर 14 में से 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस इस साल अंक तालिका में टॉप रही थी और राजस्थान के खिलाफ फाइनल मैच भी गुजरात ने ही 7 विकेट से जीता और आईपीएल 2022 की विजेता बनी थी.
आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है और काफी रोमांचक चल रहा है. इस सीजन के अब तक 62 मैच खेले जा चुके है लेकिन गुजरात टाइटंस को छोड़कर कहना काफी मुश्किल है कि कौनसी टीम आखिरी 4 टीमें होंगी तो चलिये जानते है 62 मैचों के बाद कैसी है अंक तालिका आईपीएल 2023 (IPL Point Table 2023).
आईपीएल अंक तालिका 2023 | ipl 2023 ank talika | ipl points table 2023
जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत की सबसे प्रचलित व मजेदार लीग आईपीएल 2023 खेली जा रही है. अभी तक खेले गए सभी मैच काफी रोमांचक रहे है. आईपीएल 2023 की पॉइंट टेबल की बात करें तो ये पॉइंट टेबल हर मैच के साथ साथ बदल रही है. इस लीग का 62 मैच सोमवार को गुजरात व हैदराबाद के बीच दिल्ली में खेला गया जो गुजरात टीम ने 34 रनों से जीता तो चलिये एक नजर डालते है 62 मेचों के बात कैसी है ipl 2023 ki ank talika-
1. गुजरात टाइटंस (GT) - पिछले साल की तरफ इस साल भी हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. गुजरात ने अभी तक 13 मैच खेले जिसमें से 9 मैच जीते और मात्र 4 मैच हारे है. गुजरात टीम 18 अंक व 0.835 रन रेट के साथ टॉप पर बनी हुई है।
2. चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) - इस टेबल में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी की chennai super kings है. Csk भी अब तक 13 मैच खेल चुकी है जिसमें से इस टीम ने 7 मैच जीते है व 5 मैच हारे है. चैन्नई का एक मैच लखनऊ के खिलाफ बिना परिणाम भी रहा है. चैन्नई के अब तक 15 अंक व 0.381 रन रेट है।
3. मुम्बई इंडियंस (MI) - सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम इस सीजन अभी तक तीसरे पायदान पर है. मुम्बई ने 12 मैच खेले है जिसमें से 7 जीते है व 5 हारे है. मुम्बई के 14 अंक है व रन रेट -0.117 का है.
4. लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) - केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने 12 मैच खेले है जिसमें से 6 जीते है व 5 हारे है. लखनऊ का एक मैच चैन्नई के खिलाफ बिना परिणाम रहा है. लखनऊ टीम 13 अंक व 0.309 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है।
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - फाफ डु प्लेसिस की royal challengers bangalore टीम ने 12 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है व 6 ही मैच हारे है. RCB ने 12 अंक हासिल किये है व इनका net run rate 0.166 है.
6. राजस्थान रॉयल्स (RR) - शुरुआत में शानदार प्रदर्शन कर रही संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स इस समय छठे स्थान पर है. टीम ने अब तक 13 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है व 7 मैच हारे है. RR का नेट रन रेट 0.140 का है व इस टीम ने 12 अंक प्राप्त किये है।
7. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) - नीतीश राणा की royal challengers bangalore टीम ने 13 मैच खेले है जिसमें से 6 मैच जीते है व 7 मैचों में हार मिली है. KKR ने 12 अंक हासिल किये है व इनका net run rate -0.256 है.
8. पंजाब किंग्स (PBKS) - इस सूची में 8वें स्थान पर शिखर धवन की पंजाब किंग्स है. जिन्होंने 12 मैच खेले है जिसमें 6 जीते है व 6 ही हारे है. पंजाब के 12 अंक व -0.268 का नेट रन रेट है।
9. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - हैदराबाद टीम अब तक 12 मैच खेल चुकी है जिसमें टीम ने मात्र 4 मैच जीते है व 8 मैच हारे है. हैदराबाद के अभी 8 अंक है और नेट रन रेट -0.575 है।
10. दिल्ली कैपिटल्स (DC) - और फिलहाल आईपीएल 2023 अंक तालिका में आखिरी पायदान पर दिल्ली टीम है. दिल्ली ने अभी तक 12 मैच खेले है जिसमें से टीम ने मात्र 4 मैच जीते है व 8 मैच हारे है. दिल्ली है और नेट रन रेट -0.686 है।
सारांश -
आईपीएल 2023 में 62 मैच समाप्त होने के बाद ये थी आईपीएल अंक तालिका 2023 (ipl ank talika 2023). इस तालिका में 13 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक व 0.835 रन रेट के साथ गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें