हैदराबाद वर्सेस लखनऊ मैच की हाईलाइट IPL 2023 | srh vs Lsg match highlights

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की हाईलाइट 2023 (SRH vs LSG match highlights ipl 2023) :- वर्तमान समय में भारत में आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेली जा रही है. अब तक इस टी20 लीग के 10 मैच खेले भी जा चुके है.

Hyderabad vs lucknow match highlights ipl 2023

आईपीएल 2023 का 10वां मैच शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) व लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और इस मैच में लखनऊ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की तो चलिए जानते है हैदराबाद बनाम लखनऊ मैच की हाईलाइट 2023 (sunrisers hyderabad vs royal lucknow super giants match highlights ipl 2023) क्या रही।

सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की हाईलाइट 2023 | SRH vs LSG match highlights ipl 2023

जैसा कि गौरतलब है आईपीएल का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेला जा रहा है. 07 अप्रैल शुक्रवार को हैदराबाद व लखनऊ के बीच खेला गया 10वां मुकाबला खेला गया और इस मैच में लखनऊ की 5 विकेट से आसान जीत हुई. लखनऊ ने इस सीजन 3 मैच खेले है जिसमें ये लखनऊ की दूसरी जीत है तो चलिये जानते है कैसी रही हैदराबाद बनाम लखनऊ मैच की हाईलाइट-

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी

इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान एडम मार्करम व लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल थे. जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस हैदर5 ने जीता और कप्तान एडम मार्करम ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.

हैदराबाद ने बनाये 8 विकेट पर 121 रन
Hyderabad vs lucknow match highlights ipl 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद टीम का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही खराब रहा. हैदराबाद के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 121 रन ही बना सके.

हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों में 31 रन व राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 34 रनों की धीमी पारी खेली. हालांकि आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

लखनऊ की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कृणाल पांड्या ने 3 विकेट व अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाये. इनके अलावा एक विकेट रवि बिश्नोई ने लिया।

लखनऊ टीम ने 5 विकेट से जीता मैच
Hyderabad vs lucknow match highlights ipl 2023

हैदराबाद द्वारा दिये गए 122 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ टीम ने ये मैच 16 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया.

लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 34 रन व कृणाल पांड्या ने 23 गेंदों 34 रनों की तेज पारी खेली. इनके अलावा स्टाइनिस ने 13 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए.

हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आदिल रशीद ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा 1-1 विकेट भुवनेश्वर कुमार व उमरान मालिक ने हासिल किया।

SRH vs LSG man of the match 2023

बात करें सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहे तो इस मैच के हीरो रहे लखनऊ टीम के हरफनमौला कृणाल पांड्या (krunal pandya). जिन्होनें इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

शार्दूल ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 3 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली . कृणाल पंड्या के इस प्रदर्शन ने लखनऊ की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

सारांश :-
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जाइंट्स मैच की हाईलाइट 2023 (SRH vs LSG match highlights ipl 2023) क्या रही. हैदराबाद व लखनऊ के बीच खेला गया ये मैच लखनऊ टीम ने 5 विकेट से जीत लिया।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें