चैन्नई वर्सेस राजस्थान मैच का टॉस कौन जीता IPL 2023 | rr vs csk match toss kaun jita

चैन्नई सुपर किंग वर्सेज़ राजस्थान रॉयल्स मैच का टॉस कौन जीता 2023 (CSK vs RR match toss kaun jita 2023) - आज बुधवार को आईपीएल 2023 में 17वां मैच चैन्नई व राजस्थान के बीच चैन्नई में खेला जा रहा है.

Csk vs rr match ka toss kaun jita ipl 2023

इस मैच का टॉस भी हो चुका है. तो चलिये जानते है चैन्नई बनाम राजस्थान मैच का टॉस कौन जीता 2023 (chennai super kings vs rajasthan royals match toss kaun jita 2023).


चैन्नई सुपर किंग वर्सेज़ राजस्थान रॉयल्स मैच का टॉस कौन जीता 2023 | CSK vs RR match toss kaun jita 2023

जैसा कि गौरतलब है इन दिनों भारत मे आईपीएल टी20 लीग का 16वां सीजन यानी आईपीएल 2023 खेला है. आज बुधवार को जब टॉस के लिए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस आया चैन्नई सुपर किंग के पक्ष में जिसके बाद कप्तान धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

Csk vs rr toss - csk ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।

चैन्नई-राजस्थान का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023

चैन्नई वर्सेज़ राजस्थान का मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे शुरू होगा।

Rajasthan vs chennai match pitch report 2023

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का पहला टी20 मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जायेगा. चेपौक स्टेडियम (chepauk cricket stadium) की बात करें ये पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार मानी जाती है लेकिन पिछले मैच में ये पिच बल्लेबाज़ों के पक्ष में दिखी. आईपीएल 2023 का छठा मैच इसी मैदान पर चैन्नई व लखनऊ के बीच खेला गया था. चैन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/5 ठोक दिए थे जिसके जवाब में लखनऊ भी 205/7 रन बनाने में कामयाब रही. इस मैच में देखना होगा पिच गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ किसके पक्ष में रहती है।

तो आपको बता दे मैच वाले दिन चैन्नई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहेगा व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. हालाकिं मैच में बारिश होने की संभावना भी 10 प्रतिशत बनी हुई है. क्रिकेट दर्शक उम्मीद करेंगे मैच में बारिश न हो और राजस्थान व चेन्नई के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले।

चैन्नई वर्सेस राजस्थान आईपीएल रिकॉर्ड | rr vs csk head to head record

राजस्थान रॉयल्स vs चैन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो दोनों ही टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में एक हैं. अब राजस्थान व चैन्नई के बीच कुल 26 आईपीएल मैच खेले गए है. जिसमें 15 बार चैन्नई को जीत मिली है जबकि 11 बार राजस्थान जीती है।

कुल मैच - 26
CSK ने जीते - 15
RR ने जीते - 11

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज़ राजस्थान रॉयल्स मैच का टॉस कौन जीता 2022 (csk vs rr match ka toss kaun jita 2022). Chennai vs rajasthan match का टॉस चैन्नई ने जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें