PSL 2023 का फाइनल मैच कौन जीता | PSL 8 final match winner team

पीएसएल 2023 का फाइनल मैच कौन जीता (PSL 2023 ka final match kaun jita) - इन दिनों पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन यानी PSL 8 खेला जा रहा है. ग्रुप मैच खेलकर लाहौर कलंदर्स, मुलतान सुल्तान, इस्लामाबाद व पेशावर जलमी सेमीफाइनल में पहुचीं थी.

सेमीफाइनल खेलकर शाहीन अफरीदी के लाहौर कलंदर्स व मोहम्मद रिजवान के मुलतान सुल्तान ने फाइनल में जगह बनाई. Psl 8 का फाइनल मैच शनिवार को लाहौर कलंदर्स बनाम मुलतान सुल्तांस (lahore qalandars vs multan sultan) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया तो चलिये जानते है पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मैच कौन जीता 2023 (pakistan super league ka final match kon jeeta 2023).

पीएसल का फाइनल मैच कौन जीता 2023 | PSL 2023 ka final match kaun jeeta

Psl ka final match kaun jeeta 2023

जैसा कि गौरतलब है वर्तमान समय पाकिस्तान की घरेलू टी20 टूर्नामेंट पकिस्तान सुपर लीग 2023 (psl 8) खेली जा रही है. शनिवार को इस लीग का फाइनल मैच लाहौर कलंदर्स वर्सेस मुलतान सुल्तान (Lahore qalandars vs multan sultans) बीच खेला गया. इस मैच में लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की.

PSL 2023 final match winner - Lahore Qalandars (by 1 run)

लाहौर व मुलतान के बीच खेला गया पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का ये फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा चलिये जानते है कैसा रहा पूरे मैच का हाल-

लाहौर कलंदर्स की टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी
Psl 8 के फाइनल मैच में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी शाहीन अफरीदी व मुलतान सुल्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए मैदान पर आये तो टॉस लाहौर ने जीता जिसके बाद कप्तान शाहीन अफरीदी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

लाहौर कलंदर्स ने बनाये 200/6 रन
Psl ka final match kaun jeeta 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही और टीम ने 6 विकेट के नुकसान 200 रन ठोक डाले.

लाहौर कलंदर्स की तरफ से अब्दुल्ला शफीक ने 40 गेंदों में 65 रन की जबरदस्त पारी खेली. इनके अलावा कप्तान शाहीन अफरीदी ने 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए व नाबाद रहे. इनसे पहले सलामी बल्लेबाज बेग ने 18 गेंदों में 30 रन व फखर जमान ने 39 रन बनाए.

मुलतान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए ओसामा मीर ने 3 विकेट चटकाए. इनके अलावा खुशदिल शाह व अली ने 1-1 विकेट अपने नाम किये.

मुलतान सुल्तान ने बनाये 199/8 रन
Psl ka final match kaun jeeta 2023

लाहौर दिये गए 201 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही मुलतान की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. एक समय ऐसा भी आया जब लगा मुल्तान इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर लेगी. लेकिन ऐसा नही हो सकता मुल्तान ने लाहौर के 200 रनों के जवाब में 199 रन बना डाले और मात्र 1 रन से ये मैच हार गई.

मुल्तान सुल्तान की तरफ से नंबर 3 पर आए रिली रोसौ ने 32 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान भी 23 गेंदों में 34 रन बनाए. इनके अलावा आखिरी ओवर में खुशदिल शाह ने 12 गेंदों में 25 रन व अब्बास अफरीदी ने 6 गेंदों ने 17 रन बनाकर मैच रोमांचक मोड़ पर ले आये लेकिन जीतने में नाकाम रहे.

लाहौर की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा 2 विकेट राशिद खान व 1 विकेट डेविड वीज ने हासिल किया.

PSL 2023 final ka man of the match kisko mila

बात की जाए PSL 8 के फाइनल लाहौर कलंदर्स बनाम मुलतान सुल्तान मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस फाइनल मैच के हीरो रहे लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.

शाहीन अफरीदी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 5 छक्के व 2 चौके की मदद से धुंआधार नाबाद 44 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 51 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. शाहीन अफरीदी के इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें psl 2023 फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चला गया होगा कि पीएसल 2023 का फाइनल मैच कौन जीता (PSL 2023 ka final match kaun jeeta). इस मैच लाहौर कलंदर्स ने मुलतान सुल्तान के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की.










Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें