मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स का टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (mumbai indians vs gujrat giants t20 match highlights wpl 2023) - आईपीएल की तर्ज पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भारत में women premier league यानी wpl की शुरुआत हो चुकी है.
इस टी20 लीग का पहला मैच 04 मार्च शनिवार को मुंबई व गुजरात के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्टज़ अकादमी स्टेडियम में खेला गया था जो मुंबई टीम ने 143 रनों से जीता तो चलिये जानते है मुम्बई बनाम गुजरात टी20 मैच की हाईलाइट डब्लूपीएल 2023 (mi vs GG ka t20 match highlights wpl 2023) क्या रही.
मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स का टी20 मैच की हाईलाइट | mumbai indians vs gujrat giants t20 match highlights wpl 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत में महिला टीमों के बीच आईपीएल जैसी ही wpl t20 league शुरू हो चुकी है. इस लीग का पहला मैच शनिवार को मुंबई व गुजरात के बीच खेला गया और इस मैच में मुम्बई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 143 रनों बड़ी शिकस्त दी और इस लीग की बेहतरीन शुरुआत की. चलिये एक नजर डालते है मुंबई-गुजरात टी20 मैच की हाइलाइट्स पर -
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी
Wpl 2023 के इस पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही थी जबकि गुजरात जाइंट्स की कमान ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी के हाथों में थी. टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए तो टॉस आया गुजरात के पक्ष में और कप्तान मूनी ने गेंदबाज़ी का फैसला कर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
मुंबई इंडियंस ने ठोके 207 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की बल्लेबाज़ी बेहद शानदार रही और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 207 ठोक डाले.
मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान के अलावा हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन व Amelia Kerr ने 24 गेंदों में नाबाद 45 रन ठोके.
गुजरात की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा गार्डनर व तनुजा कंवर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
गुजरात जाइंट्स 64 रनों पर सिमटी
मुंबई द्वारा दिये गए 208 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल सकी और 15.1 ओवरों में मात्र 64 रनों पर ढेर हो गई.
गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन दयालन हेमलता ने 23 गेंदों में 29 रन बनाए. इनके अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों का आंकड़ा नही छू पाया.
मुंबई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए साईका इशाक ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा Nat Sciver-Brunt व अमिलिया केर ने 2-2 विकेट हासिल किये.
Mi vs gg t20 man of the Match wpl 2023
बात की जाए मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो इस मैच में ये अवॉर्ड मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur) के नाम रहा.
हरमनप्रीत ने इस मैच में 30 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिस दौरान इन्होंने 14 चौके जमाये. हरमनप्रीत के इस प्रदर्शन ने मुम्बई की जीत में अहम योगदान दिया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि मुम्बई इंडियंस बनाम गुजरात जाइंट्स टी20 मैच की हाईलाइट wpl (mi vs gg t20 match highlights wpl 2023) क्या रही. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें