भारत vs ऑस्ट्रेलिया आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | india vs australia today match pitch report in hindi

India vs australia today match pitch report in hindi 2023 - मौजूदा समय में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार को मुम्बई में खेला गया था जो भारत ने 5 विकेट से जीता.

India vs australia today match pitch report in hindi 2023

जबकि आज यानी रविवार 19 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापटनम के ys raja reddy cricket stadium में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (india vs australia today match pitch report in hindi 2023).

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs aus today match pitch report in hindi 2023

जैसा कि गौरतलब है भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश में खेला जायेगा. विशाखापट्नम के Ys rajashekhar stadium की बात करे तो इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी और इस मैदान पर दर्शकों की क्षमता 27000 है.

विशाखापटनम स्टेडियम (visakhapatnam cricket stadium) की बात करें तो इस मैदान 3 साल के लंबे समय बाद कोई वनडे मैच हो रहा है. इस पिच पर आखिरी वनडे मैच साल 2019 में भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. विशाखापटनम की ये पिच वैसे तो बल्लेबाज़ों के अनुकूल है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस पिच पर स्पिन व स्लो गेंदबाज़ों को भी काफी मदद मिली है.

वाई. एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड

Ys raja reddy cricket stadium भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए कि इस पिच पर भारत का वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है भारत ने इस मैदान अब तक 10 वनडे मैच खेले है जिसमें भारत ने 7 मैच जीते है एक मैच कैंसल व एक मैच टाई रहा है. भारत ने इस मैदान पर एकमात्र मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारा है.

भारत की इस पिच पर अब तक कुल 14 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 03 मैच जीती है जबकि 09 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.

कुल वनडे मैच - 14
पहले बल्लेबाजी - 03 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 09 मैच जीते

वाई. एस राजा रेड्डी स्टेडियम पर पहली पारी का बल्लेबाजी औसत 241 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 211 रन रहा है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि इस पिच लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा आसान है.

पहली पारी औसत स्कोर - 241
दूसरी पारी औसत स्कोर - 211

Ys rajashekhar reddy cricket stadium, visakhapatnam पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 387/5 (india)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम है. भारत ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 387 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 280 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.

वाई एस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 79/10 (new zealand)
जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम न्यूज़ीलैंड है. साल 2016 में भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 269 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड टीम मात्र 79 रनों पर ढेर हो गई थी.

विशाखापट्नम क्रिकेट स्टेडियम पिच पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

विशाखापट्नम की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के विराट कोहली है. जिन्होंने इस मैदान पर 06 वनडे मैंचों की 06 पारियों में 111.78 की शानदार औसत से 556 रन बनाए है. जिस दौरान सचिन ने 3 शतक व 2 अर्धशतक जमाये है।

वाई.एस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही कुलदीप यादव ने ही चटकाये है. कुलदीप ने इस मैदान पर 3 वनडे मैंचों की 3 पारियों में 5.36 की इकॉनमी से 09 विकेट झटके है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया आज के मैच का मौसम 2023 | india vs australia today match weather report

भारत व ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे मैच रविवार 19 मार्च को खेला जायेगा. Accu Weather के अनुसार रविवार के दिन विशाखापट्नम का मौसम कुछ अच्छे संकेत नही दे रहा है. मैच वाले दिन 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है जो मैच को पूरी तरह से प्रभावित कर सकती है.

रविवार को विशाखापट्नम में ढाई घण्टे बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दिन के समय 2 घंटे , शाम को 1 घंटे व रात को भी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है. आपको बता दे इस साल भारत ने लगातार 7 वनडे मैच जीते है और यदि इस मैच में बारिश खलल डालती है तो भारत का विजय रथ रुक सकता है.

सारांश -
ये थी भारत-ऑस्ट्रेलिया आज के मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (india - australia today match pitch report in hindi). भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज रविवार को विशाखापट्नम में होगा और ये पिच बल्लेबाजों के काफी अनुकूल है.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें