भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच मौसम की जानकारी 2023 (india vs australia 2nd odi weather report in hindi) - इन दिनों ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर है दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है व 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है.
वनडे सीरीज में भी भारत ने मुंबई में खेला गया पहला मैच 5 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है. आज यानी रविवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्नम के ys rajashekhar reddy cricket stadium में खेला जायेगा. लेकिन इस मैच में बारिश की संभावना बताई जो रही है जो सारा खेल बिगाड़ सकती है तो चलिये जानते है वाई. एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्नम की वेदर रिपोर्ट 2023 (ys rajashekhar cricket stadium, Visakhapatnam weather report in hindi 2023).
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच मौसम की जानकारी 2023 | india vs australia 2nd odi weather report in hindi
जैसा कि गौरतलब है आज रविवार 19 मार्च को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्नम में होना है और इस मैच में पहले से ही बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार को भारत के कई राज्यों मौसम बिगड़ा और भारी बारिश भी हुई. आज विशाखापट्नम में भी मैच वाले दिन रविवार को 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना बताई है.
ताजा अपडेट के अनुसार विशाखापट्नम में सुबह 5 बजे से बूंदा बांदी हो रही है. जिसके चलते मैदान को कवर कर दिया गया था लेकिन अच्छी खबर है कि अब बारिश रुक चुकी है और मैदान पर धूप भी खिल चुकी है जो मैच के लिहाज से काफी अच्छा है.
मैच वाले दिन आज यानी रविवार को पूरे बादल छाए रहने का अनुमान लगाया जा रहा है और बारिश होने की संभावना शाम 5 बजे है जबकि दूसरा वनडे मैच भारतीय समय दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश मैच में खलल डाल सकती है.
आपको बता दे इस साल टीम इंडिया ने लगातार 7 वनडे मैच जीते. यदि इस मैच में बारिश पड़ती है तो ये भारत का विजय रथ रोक सकती है. आज विशाखापट्नम में दिन का तापमान 26 डिग्री रहेगा जो रात तक 23 डिग्री पर जा सकता है. बारिश होने की संभावना दिन 80 प्रतिशत व रात में 49 प्रतिशत है.
सारांश -
ये थी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच के मौसम जानकारी 2023 (india vs australia 2nd odi match weather report in hindi 2023). ताजा उपडेट के अनुसार फिलहाल बारिश रुकी हुई है व धूप भी खिली हुई है. लेकिन मैच दौरान बारिश पड़ने की संभावना 80 प्रतिशत है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें