India vs australia 1st odi match pitch report in hindi 2023 - भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है जो भारतीय टीम ने 2-1 से जीत ली है. शुरुआती दोनों टेस्ट भारत ने जीते थे जबकि तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता. आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया जो ड्रा रहा.
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. अब भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 17 मार्च को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा तो चलिये जानते है कैसी है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs aus 1st odi match pitch report in hindi 2023).
भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | india vs australia 1st odi pitch report in hindi 2023
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 17 मार्च को मुम्बई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम (wankhede cricket stadium) में खेला जायेगा. Wankhede stadium की शुरुआत साल 1974 में हुई थी और इस मैदान पर पहला मैच भारत व वेस्टइंडीज के बीच ही खेला गया था ये एक टेस्ट मैच था. इस स्टेडियम में 45000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते है.
वानखेड़े स्टेडियम (wankhede cricket stadium) की बात करें तो मुंबई की ये पिच बल्लेबाज़ों के अनुकूल है. ये पिच लाल मिट्टी से बनी है जिसके चलते शुरुआत में गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिलती है लेकिन बाद में ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी कारगर साबित होती है.
वानखेड़े स्टेडियम, इंदौर पर भारत का वनडे रिकॉर्ड
मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए कि इस पिच पर भारत का वनडे रिकॉर्ड कैसा है तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है भारत ने इस मैदान अब तक 19 वनडे मैच खेले है जिसमें भारत ने 10 मैच जीते है जबकि 9 मैचों में भारत को हार भी मिली है.
भारत की इस पिच पर अब तक कुल 22 वनडे मैच खेले गए है. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 12 मैच जीती है जबकि 10 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है.
कुल वनडे मैच - 22
पहले बल्लेबाजी - 12 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 10 मैच जीते
वानखेड़े स्टेडियम पर पहली पारी का बल्लेबाजी औसत 240 रन है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 201 रन रहा है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने ज्यादा आसान है.
पहली पारी औसत स्कोर - 240
दूसरी पारी औसत स्कोर - 201
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team
Highest score - 338/4 (south africa)
इस मैदान पर एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका टीम के नाम है. साउथ ने साल 2015 में भारत के ही खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 224 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team
Lowest score - 115/10 (bangladesh)
जबकि इस पिच पर एक वनडे पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम बांग्लादेश है. साल 1998 में भारत बनाम बंगलादेश वनडे में बांग्लादेश ने पहली पारी में मात्र 115 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 116 रन बनाकर ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था.
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई पिच पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman
इंदौर की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के सचिन तेंदुलकर है. जिन्होंने इस मैदान पर 11 वनडे मैंचों की 11 पारियों में 41.78 की औसत से 455 रन बनाए है. जिस दौरान सचिन ने 1 शतक व 3 अर्धशतक जमाये है।
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets
जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही वेंकेटेश प्रसाद ने ही चटकाये है. वेंकेटेश ने इस मैदान पर 6 वनडे मैंचों की 6 पारियों में 3.98 की इकॉनमी से 15 विकेट झटके है.
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम, मुंबई में कैसा रहेगा मौसम | wankhede cricket stadium weather report
भारत व ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार 17 मार्च को खेला जायेगा. शुक्रवार के दिन मुंबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालाकिं मैदान पर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नही है.
दिन में तापमान 31 डिग्री तक रहेगा जिसके चलते खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा हालाकिं शाम होते होते तापमान 26 डिग्री तक पहुच जाएगा जिसके बाद खिलाड़ियों को कुछ राहत मिलेगी. शुक्रवार को दर्शकों को भारत व ऑस्ट्रेलिया केबीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत का पहला वनडे मैच कितने बजे से है 2023 | india vs australia1st odi match kitne baje shuru hoga
भरत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला ये वनडे मैच एक डे-नाईट मैच होने वाला है. पहला वनडे मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
सारांश -
इस आर्टिकल में आपको भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs aus 1st one day match pitch report in hindi) की जानकारी दी गई है. भारत vs ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मैच इसी मैदान पर 17 मार्च शुक्रवार से खेला जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें