आज किसका मैच है wpl 2023 (aaj kiska match hai women premier league 2023) - वर्तमान समय में महिला क्रिकेट भी पुरुष क्रिकेट की तरह काफी प्रचलित हो चुका है. महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल जैसी ही women premier league यानी wpl की शुरुआत की है.
इस टी20 लीग की शुरुआत 4 मार्च से हुई पहला मैच मुंबई इंडियंस व गुजरात जाइंट्स के बीच खेला गया था. आज यानी रविवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा व तीसरा मैच खेला जाएगा. तो चलिये जानते है wpl में आज किस किसका मैच है 2023 (women premier league mein aaj kis kiska match hai 2023).
WPL 2023 - आज किसका मैच है | aaj kiska kiska match hai | aaj kis kiska match hai
जैसा कि गौरतलब है इन दोनों भारत में महिला आईपीएल यानी women premies league का पहला सीजन खेला जा रहा है. पहला मैच मुंबई व गुजरात के बीच शनिवार को खेला गया जो मुंबई 143 रनों से जीता था जबकि आज रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे. ये इस टूर्नामेंट का दूसरा व तीसरा मैच होगा.
पहला मैच - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स
आज का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. ये मैच wpl का दूसरा मैच होगा. इस मैच में बेंगलुरु की कप्तानी भारत की स्मृति मंधाना व दिल्ली टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग करेगी.
दूसरा मैच - यूपी वॉरियर्स vs गुजरात जाइंट्स
जबकि आज का दूसरा मैच UP worriorz व gujrat giants के बीच खेला जाएगा. ये मैच wpl का तीसरा मैच होगा. इस मैच में UP टीम की कमान एलिशा पेरी व गुजरात टीम की कमान बेथ मूनी के हाथों में होगी.
आज का मैच किस स्टेडियम में होगा wpl 2023
आज रविवार को wpl के 2 मैच खेले जाने वाले है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच मुम्बई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जबकि आज का दूसरा मैच यूपी वॉरियर्स vs गुजरात जाइंट्स नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में खेला जाएगा.
आज का मैच कितने बजे शुरू होगा wpl 2023 | aaj ka match kab chalu hoga
आज का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जाइंट्स भारतीय समय अनुसार दोपहर को 3.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स दूसरा मैच भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे से शुरू होगा.
महिला प्रीमियर लीग के मैच किस चैनल पर आयेगा | wpl match kis channel par aayega 2023
बात की जाए महिला प्रीमियर लीग यानी wpl के मैच किस चैनल पर दे रहा है तो इस टी20 लीग के ब्राडकास्टिंग के सभी को अधिकार 18 वियाकोम (18 viacom) के पास है. आप wpl 2023 के सभी मैच टीवी पर 18 स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है.
और यदि आपको ये सभी मैच मोबाइल पर देखने है तो आप जिओ सिनेमा पर इन सभी मेचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.
18 sports - on Tv
Jio Cinema - on mobile
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि आज किसका मैच है wpl 2023 ( aaj kiska match hai women premier league 2023). आज रविवार को इस लीग के 2 मैच होंगे. पहला मैच RCB vs DC के बीच व दूसरा मैच UPW vs GG के बीच होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें