Ind vs aus 1st test 2023 - जैसा कि गौरतलब है इन दोनों ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच गुरुवार से नागपुर में शुरू हो चुका है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नही रही और पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही दिन 177 रनो सिमट गई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक भी नही पहुच पाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मरनस लबुशने ने 49 रन बनाए.
जबकि इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी बेहद शानदार रही. मोहम्मद सिराज व मोहम्मद समी में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 झटके दिए. इनके अलावा रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए व 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आये. इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे भी कर लिये है. इसे के साथ रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बन गए. चलिए एक नजर डालते है टॉप-5 गेंदबाज़ों पर -
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट | fatest 450 wickets in test cricket
1. मुथैया मुरलीधरन - श्रीलंका
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधर ने 133 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 230 पारियों में इनके नाम 800 विकेट है. मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी मुथैया मुरलीधरन ही है. मुरलीधर ने 450 विकेट पूरे करने के लिए मात्र 80 मैच खेले थे. मुरलीधरन ने साल 2003 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने 450 विकेट पूरे किये थे।
2. रविचंद्रन अश्विन - भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो नागपुर में खेला गया था अश्विन ने 3 विकेट लेकर टेस्ट में 450 विकेट पूरे कर लिये और इस फॉरमेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज़ बन गए. अश्विन ने अब तक 89 टेस्ट मैच खेले है जिसकी 166 पारियों में कुल 452 विकेट अपने नाम कर लिये है.
3. अनिल कुंबले - भारत
इस लिस्ट में अगले गेंदबाज़ भी भारत के ही अनिल कुंबले है. जम्बो ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 132 टेस्ट मैच खेले जिसकी 236 पारियों में इनके नाम 619 विकेट है. कुंबले 93 टेस्ट मैचों में अपने 450 विकेट पूरे कर लिये थे. कुंबले ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.
4. ग्लेन मैक्ग्रा - ऑस्ट्रेलिया
सूची में अगले गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा है. जिन्होंने 124 टेस्ट मैचों की 243 पारियों में 563 विकेट लिये है. मैक्ग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने के लिए 100 टेस्ट मैच खेले थे. मैक्ग्रा ने 450 विकेट साल 2004 में भारत के खिलाफ पूरे किये थे.
5. शेन वॉर्न - ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन जादूगर के नाम से मशहूर शेन वॉर्न इस लिस्ट में 5वें पायदान पर है. जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 145 टेस्ट मैच खेले थे जिसकी 273 पारियों में गेंदबाज़ी के दौरान कुल 708 इसके चटकाये थे. शेन वॉर्न ने कुल 101 टेस्ट मैचों में अपने नाम 450 विकेट कर लिये थे. वार्न ने साल 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने 450 टेस्ट विकेट पूरे किये थे.
टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लिस्ट | fastest 450 wickets in test cricket list
1. मुथैया मुरलीधरन - 80 मैच
2. रविचंद्रन अश्विन - 89 मैच
3. अनिल कुंबले - 93 मैच
4. ग्लेन मैक्ग्रा - 100 मैच
5. शेन वॉर्न - 101 मैच
सारांश -
ये थे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट (test me sabse tej 450 wickets) लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़. जिसमें पहले पायदान पर श्रीलंका टीम के मुथैया मुरलीधरन मौजूद है जिन्होंने 80 मैचों में 450 विकेट पूरे किए थे जबकि भारत रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुच गए है. अश्विन 89 टेस्ट मैंचों में 450 विकेट का आंकड़ा छू लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें