पीएसल का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 | psl match kis channel par aayega | psl live streaming in india

पाकिस्तान सुपर लीग का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 (psl match kis channel par aayega 2023) - 13 फरवरी सोमवार से पाकिस्तान में खेली जानी वाली सबसे प्रचलित टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan super league) की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के अब तक 7 सफल सीजन खेले जा चूके है. पीएसएल 2023 (PSL 2023) इस लीग का आठवां सीजन है.

Psl match kis channel par aayega 2023

आईपीएल की तरह ये भी एक प्रसिद्ध टी20 लीग है और इस लीग में भी पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर के बड़े खिलाड़ी खेलने नजर आते है. PSL भारत में भी काफी देखी जाती है और भारतीय क्रिकेट फैंस जानने के लिए काफी उत्सुक कि भारत में पीएसएल 2023 किस चैनल पर आयेगा (psl 2023 kis channel par aayega) तो चलिये जानते है इसके बारे में .

पीएसल किस चैनल पर आएगा 2023 | psl kis channel par aayega 2023 | psl live streaming and broadcasting in india 2023

जैसा कि गौरतलब है 13 सोमवार से पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (pakistan super league 2023) का आगाज हो चुका है. इस पीएसल 8 (psl 8) का दूसरा मैच बाबर आजम के पेशावर जलमी (PZ) vs कराची किंग्स (KK) के बीच कराचीमें खेला जाएगा.

बात करें पाकिस्तान लीग 2023 के मैच भारत में किस चैनल पर आएगा तो psl 8 की ब्राडकास्टिंग व स्ट्रीमिंग के सभी अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. आप Psl 2023 के सभी मैच भारत सोनी सिक्स व सोनी टेन 2 पर लाइव देख सकते है.

और यदि आपको पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मैच अपने मोबाइल पर देखना है तो आपको अपने मोबाइल में सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा और इस ऐप्प का सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा.

TV - Sony Six, Sony Ten 2
Mobile - Sony Liv App

पीएसल का मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 | PSL ka match kitne baje shuru hoga 2023

पेशावर जलमी व कराची किंग्स के बीच खेला जाना पाकिस्तान सुपर 2023 का दूसरा मैच भारतीय समय अनुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.

पीएसएल 2023 का मैच किस स्टेडियम में होगा | PSL 2023 ka match kis stadium me hoga

पेशावर जलमी व कराची किंग्स के बीच खेला जाने वाला ये मैच कराची किंग्स के होम ग्राउंड कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान सुपर लीग 2023 मैच किस चैनल पर आएगा (PSL 2023 match kis channel par aayega). इस टूर्नामेंट के सभी मैच आप भारत मे सोनी सिक्स व सोनी टेन 2 पर व मोबाइल में सोनी लाइव ऐप्प पर देख सकते है.







Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें