भारतीय महिलाएं बनाम साउथ अफ्रीका महिलाएं फाइनल मैच हाईलाइट (india women vs south africa women final match highlights women tri series 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला ट्री सीरीज 2023 खेली जा रही थी. जिसका फाइनल मैच इंडिया वीमेन व साउथ अफ्रीका वीमेन के बीच गुरुवार को खेला गया.
और ये मैच साउथ अफ्रीका टीम ने 5 विकेट जीत लिया. साउथ अफ्रीका इस साल की महिला ट्री सीरीज चैंपियन बन गई है. चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस साउथ अफ्रीका वीमेन फाइनल मैच की हाईलाइट (ind w vs sa w final match highlights t20 tri series 2023).
भारतीय महिलाएं बनाम दक्षिण अफ्रीका महिलाएं फाइनल टी20 मैच हाईलाइट 2023 | india women vs south Africa women final t20 match highlights tri series 2023
जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका जारी महिला tri series 2023 का फाइनल मैच भारतीय महिला व साउथ अफ्रीका महिला के बीच खेला गया था. और साउथ अफ्रीका टीम ने इस मैच में 5 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका टीम इस टूर्नामेंट के पहले सीजन की चैंपियन बनी. इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के अलावा वेस्टइंडीजमहिला टीम भी शामिल थी. चलिये जानते है इस फाइनल मैच की हाईलाइट कैसी रही.
भारतीय महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
इस फाइनल मैच में भारतीय की कप्तानी हरमनप्रीत कौर व साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी sune luus कर रही थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए आये तो टॉस भारत के पक्ष में आया और कप्तान हरमनप्रीत ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
भारतीय महिला टीम ने बनाये 4 विकेट पर 109 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिला टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी.
भारत की तरफ से हरलीन दिओल ने 56 गेंदों में 46 रन बनाए इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 22 गेंदों में 21 रन बनाये.
साउथ अफ्रीका टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए Nonkululeko Mlaba ने विकेट लिये. इनके अलावा Ayabonga Khaka व कप्तान sune luus ने 1-1 विकेट चटकाये.
साउथ अफ्रीका महिला की 5 विकेट से आसान जीत
इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका ने सामने 110 रनों का साधारण सा लक्ष्य रखा. जिसे दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने 18 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. अफ्रीका की तरफ से Chloe Tryon ने 32 गेंदो में नाबाद 57 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा Nadine de Klerk ने 17 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए.
भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ती शर्मा व रेणुका सिंह ने 1-1 विकेट हासिल किए.
Sa w vs ind w final t20 man of the match tri-series 2023
बात की जाए इंडिया वीमेन vs साउथ अफ्रीका वीमेन फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड साउथ अफ्रीका की क्लोय ट्राईऑन (Chloe Tryon) के नाम रहा. जिन्होंने इस फाइनल मैच 32 गेंदों में 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 6 चौके व 2 छक्के जड़े. Chloe Tryon के इस शानदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका की इस जीत में अहम योगदान किया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम दक्षिण अफ्रीका महिलाएं फाइनल टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs south africa women final t20 match highlights tri-series 2023) क्या रही. साउथ अफ्रीका महिला ने ये फाइनल मैच 5 विकेट से जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें