भारत vs वेस्टइंडीज महिला टी20 मैच की हाईलाइट विश्व कप 2023 | ind w vs wi w t20 match highlights

भारतीय महिलाएं बनाम वेस्टइंडीज महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs west indies women t20 match highlights t20 world cup 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 जारी है जिसके अब 9 मैच खत्म हो चुके है.

India w vs west women t20 match highlights t20 world cup 2023 

भारत वर्सेस वेस्टइंडीज महिला के बीच इस टूर्नामेंट का 9वां मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला गया था. और इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बड़ी जीत हासिल की तो चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस वेस्टइंडीज वीमेन टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (ind w vs wi w t20 match highlights women t20 world cup 2023) क्या रही.

भारतीय महिलाएं बनाम वेस्टइंडीज महिलाएं टी20 मैच हाईलाइट 2023 | india women vs west indies women t20 match highlights t20 world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका में जारी वीमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 का नोवां मैच बुधवार को केप टाउन में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. ये टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच था जबकि पहला मैच भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीता था. चलिये जानते है कैसी रही पूरे मैच की हाईलाइट-

वेस्टइंडीज की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
इस टी20 मैच में भारतीय की कप्तानी हरमनप्रीत कौर व वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी हेली मैथ्यूज कर रही थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए आये तो टॉस वेस्टइंडीज के पक्ष में आया और कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी.

वेस्टइंडीज महिला ने बनाये 6 विकेट पर 118 रन

India w vs west women t20 match highlights t20 world cup 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज महिला टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नही रही. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज stafanie taylor ने 40 गेंदों में 42 रन व नंबर पर बल्लेबाजी करने आयी shemaine campbelle ने 36 गेंदों में 30 रन बनाए. इनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सका.

भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिये इनके अलावा रेणुका सिंह व पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट चटकाया.

भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता मैच

India w vs west women t20 match highlights t20 world cup 2023

वेस्टइंडीज द्वारा दिये गए 119 रनों के साधारण से लक्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को ये मैच जीतने में कुछ खास परेशानी नही हुए. टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 18.1 ओवरों 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा गोष 32 गेंदों में नाबाद 44 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में 33 रन व शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया.

वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए करिश्मा रामहारक ने 2 विकेट व हेली मैथ्यूज ने 1 विकेट लिया.

Ind women vs wi women t20 man of the match 2023

बात की जाए इंडिया वीमेन vs वेस्टइंडीज वीमेन टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड भारत की दीप्ती शर्मा (deepti sharma) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में 4 ओवरों में मात्र 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. दीप्ति शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की इस जीत में अहम योगदान किया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम वेस्टइंडीज महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india w vs west indies w t20 match highlights 2023) क्या रही. भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें