भारतीय महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india women vs pakistan women t20 match highlights t20 world cup 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 जारी है जिसके अब 4 मैच खत्म हो चुके है.
भारत वर्सेस पाकिस्तान महिला के बीच इस टूर्नामेंट का चौथा मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केप टाउन में खेला गया था. और इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की तो चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस पाकिस्तान वीमेन टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (ind w vs pak w t20 match highlights women t20 world cup 2023) क्या रही.
भारतीय महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं टी20 मैच हाईलाइट 2023 | india women vs pakistan women t20 match highlights t20 world cup 2023
जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका में जारी वीमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मैच रविवार को केप टाउन में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली. ये टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में पहला मैच था और इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने इस विश्वकप की बेहतरीन शुरूआत की है. चलिये जानते है कैसी रही पूरे मैच की हाईलाइट-
पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
इस फाइनल मैच में भारतीय की कप्तानी हरमनप्रीत कौर व पाकिस्तान टीम की कप्तानी बिस्माह मारूफ कर रही थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए आये तो टॉस पाकिस्तान के पक्ष में आया और कप्तान बिस्माह मारूफ ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
पाकिस्तान महिला ने बनाये 4 विकेट पर 149 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम की बल्लेबाजी ठीक ठाक रही. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना दिये.
पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बिस्माह मारूफ ने 55 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा आएशा नसीम ने भी 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन बनाए और ये दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे.
भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए राधा यादव ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा दीप्ति शर्मा व पूजा वत्सरकर के खाते में 1-1 विकेट आया.
भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता मैच
पाकिस्तान द्वारा दिये गए 150 रनों के मजबूत लक्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को ये मैच जीतने में कुछ खास परेशानी नही हुए. टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 19 ओवरों 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने 38 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली व नाबाद रही. इनके अलावा ऋचा गोष ने 20 गेंदों में 31 रनों का व शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए नशरा संधू ने 2 विकेट व सादिया इकबाल ने 1 विकेट लिया.
Ind women vs pak women t20 man of the match 2023
बात की जाए इंडिया वीमेन vs पाकिस्तान वीमेन टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड भारत की क्लोय जेमिमा रोड्रिगेज (jemimah rodrigues) के नाम रहा. जिन्होंने इस रोमांचक मैच 38 गेंदों में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 8 चौके जड़े और नाबाद लौटी. जेमिमा रोड्रिगेज के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत की इस जीत में अहम योगदान किया. जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम पाकिस्तान महिलाएं टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india w vs pakistan w t20 match highlights 2023). भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें