भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs new Zealand 3rd t20 match highlights 2023) - मौजूदा समय में भारत व न्यूजीलैंड के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी जो अब समाप्त हो चुकी है. पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड ने रांची में जीता था. जबकि दूसरा मैच लखनऊ में भारत ने जीत लिया था.
जबकि बुधवार को भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच अहमदाबाद में खेला गया. इस टी20 मैच में टीम इंडिया ने 168 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs new zealand teesra t20 match highlights 2023) क्या रही.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 | india vs new zealand 3rd t20 match highlights 2023
जैसा कि गौरतलब है भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैंचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला गया था जो भारत ने 168 रनों से जीत लिया. इससे पहले खेले गए 2 मैचों में से दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था इसी के साथ भारत ने ये 3 मैंचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. चलिये जानते है कैसी रही तीसरे टी20 मैच की हाईलाइट-
भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी
Ind vs nz 3rd t20 मैच में जब भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या व न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर टॉस के लिए मैदान पर आए तो टॉस भारत ने जीता और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
भारत ने बनाये 4 विकेट पर 234 रन
जैसा कि शुरुआत से कहाँ जा रहा था अहमदाबाद की ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस पिच पर जमकर रन बरसाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन ठोक डाले.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में 44 रन व कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रन बनाये.
न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल, मिचेल ब्रेसवेल व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया.
न्यूजीलैंड की 168 रनों से बड़ी हार
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 235 रनों के पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवरों में मात्र 66 रनों पर ही ढेर हो गई.
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल ने 25 गेंदों में 35 रन व कप्तान सेंटनेर ने 13 गेंदों में 13 रन बनाये. इनके अलावा न्यूज़ीलैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नही कर पाया. जिसके चलते न्यूजीलैंड को भारत के हाथों 168 रनों से बड़ी हार मिली.
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट चटकाए. इनके अलावा उमरान मलिक, शिवम मावी व अर्शदीप ने 2-2 विकेट अपने नाम किये.
Ind vs nz 3rd t20 man of the match 2023
बात की जाए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के तीसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना. भारत की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल. जिन्होंने इस मैच में 63 गेंदों में 126 रनों की तूफानी पारी खेली और नाबाद रहे.
शुभमन गिल ने अपनी पारी में 12 चौके व 7 छक्के जड़े. शुभमन की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर पाई. शुभमन गिला के इस प्रदर्शन ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया जिसके चलते इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सारांश -
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच की हाईलाइट 2023 (india vs new zealand 3rd t20 match highlights 2023) क्या रही. भारत vs न्यूज़ीलैंड का तीसरा टी20 मैच भारत ने 168 रनों से जीत लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें