India vs new Zealand 3rd t20 - मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 | man of the match kaun bana

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (india vs new zealand 3rd t20 man of the match) - वर्तमान समय में भारत व न्यूजीलैंड के बीच 3 मैंचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके 2 मैच समाप्त हो चुके है. पहला रांची में खेला गया था जो न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता. जबकि दूसरा टी20 लखनऊ में भारत ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर ली थी.

India vs new Zealand 3rd t20 man of the match kisko mila 2023

भारत वर्सेस न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा व निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस न्यूज़ीलैंड टी20 टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना 2023 (india vs new zealand teesra t20 match man of the match kaun bana 2023).

भारत की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी
Ind vs nz 3rd t20 match में जब भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या व न्यूज़ीलैंड कप्तान मिचेल सेंटनेर टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो टॉस भारत ने जीता जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बना डाले. भारत की तरफ से सलामी शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. इनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों 44 रनों व हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया.

न्यूज़ीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल, मिचेल ब्रेसवेल व ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट चटकाए.

भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 12.1 ओवर खेलकर मात्र 66 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने 25 गेंदों में 35 रन बनाए.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट लिये. इनके अलावा उमरान मलिक, शिवम मावी व अर्शदीप सिंह ने 2-2 हासिल किये.

भारत vs न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 | ind vs nz 3rd t20 man of the match kisko mila

India vs new Zealand 3rd t20 man of the match kisko mila 2023

बात करें भारत और न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 में मैन ऑफ द मैच कौन बना जिसने भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया. तो इस मैच में mom का खिताब भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (shubhman gill) के नाम रहा. जिन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 126 रनों की तूफानी पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में 12 चौके व 7 छक्के जड़े.

शुभमन गिल पहले दूसरे विकेट के लिए राहुल त्रिपाठी के साथ 86 रनों की साझेदारी निभाई और टीम मजबूत स्थिति में ले आये इसके बाद शुभमन ने 5वे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 103 रनों की अटूट पार्टनरशिप की जिसकी बदौलत भारत न्यूजीलैंड के सामने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी . शुभमन गिल के इस शानदार प्रदर्शन के चलते इन्हें india vs new zealand 3rd t20 match का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीसरा टी20 मैच में मैन ऑफ द मैच किसको मिला 2023 (ind vs nz 3rd odi man of the match). इस मैच में भारत के शुभमन गिल को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के चलते मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें