भारत बनाम आयरलैंड का मैच कब है महिला टी20 विश्व कप 2023 | ind w vs ire w t20 match kab hai

भारत बनाम आयरलैंड का टी20 मैच कब है महिला टी20 विश्व कप 2023 (india vs Ireland ka t20 match kab hai t20 world cup 2023) - इन दिनों साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के अब तक 17 मैच खेले जा चुके है और सभी सभी के बीच सेमीफाइनल की जंग जारी है.

India vs Ireland women t20 match kab hai t20 world cup 2023

वीमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच भारतीय महिला व आयरलैंड महिला के बीच खेला जाएगा तो चलिये जानते है भारत बनाम आयरलैंड का मैच कब है महिला टी20 विश्व कप 2023 (india vs Ireland ka match kab hai t20 world cup 2023).

भारत बनाम आयरलैंड महिला का टी20 मैच कब है 2023 | india vs Ireland women ka t20 match kab hai 2023

जैसा कि गौरतलब है मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 जारी है. इस टूर्नामेंट का 18वां मैच आज सोमवार 20 फरवरी को सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. ये भारतीय टीम का इस विश्व कप में चौथा मैच है.

इससे पहले भारत 3 मैच खेल चुका है जिसमें से भारत ने पाकिस्तान व वेस्टइंडीज में खिलाफ पहला दूसरा मैच जीता था जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी.

भारत महिला vs आयरलैंड महिला का टी20 मैच कहाँ होगा 2023

India women vs ireland women t20 match गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ind w vs ire w t20 match kitne se shuru hoga 2023

इंडिया महिला बनाम आयरलैंड महिला का ये टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क में भारतीय समय अनुसार रात 6.30 बजे शुरू होगा।

Ind w vs ire w head to head record in t20

टी20 में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक भारत महिला व आयरलैंड महिला के बीच मात्र 1 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है और ये मैच टीम इंडिया ने ही जीता था.

India women vs ireland women head to head record in t20 के अनुसार तो भारत आयरलैंड पर काफी भारी दिख रही है.

कुल टी20 मैच - 01
भारत ने जीते - 01
आयरलैंड ने जीते - 00

India team squad for women t20 world cup 2023 | महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

Ireland team squad for women t20 world cup 2023 | महिला टी20 विश्व कप के लिए ऑयरलैंड टीम

आयरलैंड टीम: लौरा डिलेनी (कप्तान), जॉर्जिना डेम्पसी, एमी हंटर, शौना कावांग, अर्लिन कैली, गैबी लेविस, लुईस लिटिल, सोफी मैक्मोहन, जेन मैग्वायर, कारा मुरै, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, रचेल डिलेनी, एमर रिचर्डसन, मैरी वॉलड्रॉन.

सारांश -
इस लेख में आपको भारत महिला बनाम आयरलैंड महिला का टी20 मैच कब है महिला टी20 विश्व कप 2023 (india vs ireland women t20 match kab hai t20 world cup 2023) इसकी जानकारी दी गई है. दोनों टीमों के बीच टी20 मैच 20 फरवरी सोमवार को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें