भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज कब से शुरू है 2023 (india-australia test series kab se shuru hai 2023) - न्यूजीलैंड का भारत दौरा समाप्त हो चुका है जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे व 3 ही टी20 मैंचों की सीरीज खेली गई. भारतीय टीम के लिए दोनों ही सीरीज बेहद शानदार रही. पहले वनडे सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया.
इसके बाद टी20 सीरीज खेली गई जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 2-1 से रौंदा. अब भारतीय अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैंचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और भारतीय क्रिकेट फैंस जानने के लिए बेहद उत्सुक है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी 2022 (india vs australia test series kab se start hogi 2022). चलिये जानते है।
भारत ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज कब से शुरू है 2023 | india vs australia test series kab se shuru hai 2023
जैसा कि गौरतलब है हाल ही न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर थी और दोनों के बीच वनडे व टी20 सीरीज खेली गई. दोनों ही सीरीज भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत को अपने ही घर में हराना आसान नही है. न्यूज़ीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
बात करें भारत व ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज कब से शुरू होगी तो इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 09 फरवरी 2023 गुरुवार से होगी. चलिये एक नज़र डालते है इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज स्कीडुले पर.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज स्कीडुले 2023 | india vs australia test schedule 2023
पहला टेस्ट - 09-13 फरवरी - नागपुर (गुरुवार)
दूसरा टेस्ट - 17-21 फरवरी - दिल्ली (शुक्रवार)
तीसरा टेस्ट - 01-05 मार्च - धर्मशाला (बुधवार)
चौथा टेस्ट - 09-13 मार्च - अहमदाबाद (गुरुवार)
ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये सीरीज वर्तमान में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का हिस्सा है. Wtc point table में ऑस्ट्रेलिया टीम 136 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि 99 अंकों के साथ भारतीय टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. जो भी टीम इस सीरीज को जीतती है वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार हो जायेगी.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच कहां खेले जाएंगे 2023
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत कर रहा है. तो इस टेस्ट सीरीज के सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे. पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में व चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच कितने बजे से है 2023
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले ये सभी टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह को 9.30 बजे से शुरू होंगे।
indian team squad for australia 2023 | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का एलान भी हो चुका है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सभी सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे है.
Australia team squad for india tour 2023 test | भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम (टेस्ट)
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
India vs Australia head to head in test
भारत व ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी टीमों में से एक है और अब तक एक दूसरे के खिलाफ काफी टेस्ट मैच खेल चुके है. Ind vs aus head to head record in test की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके है.
जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारतीय टीम 30 मैच ही जीत सकी है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 28 मैच ड्रा रहे है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार तो ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पर भारी दिख रही है।
कुल टेस्ट मैच - 102
ऑस्ट्रेलिया ने जीते - 43
भारत ने जीते - 30
ड्रा मैच - 28
उम्मीद है इस लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत व ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज कब से शुरू है 2023 (india-australia test series kab se shuru hai 2023). भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पहला मैच 09 फरवरी गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें