भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच की पिच रिपोर्ट महिला टी20 विश्व कप 2023 | ind w vs aus w t20 match pitch report in hindi

India w vs Australia w t20 match pitch report in hindi women t20 world cup 2023 - इन दिनों साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 खेला जा रहा है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है. सेमीफाइनल खेलने वाली 4 टीमें तय हो चुकी है.

आज यानी गुरुवार 23 फरवरी को वीमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं (ind-w vs aus-w) के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम (newlands cricket stadium) केपटाउन (cape town) पर खेला जाएगा. तो चलिये जानते है भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 मैच की पिच रिपोर्ट महिला टी20 विश्व कप 2023 (india women vs west indies women t20 match ki pitch report 2023)

भारतीय महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं टी20 मैच की पिच रिपोर्ट टी20 विश्व कप 2023 | india women vs west australia t20 match pitch report in hindi 2023

Ind w vs aus w t20 match pitch report in hindi women t20 world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है आज गुरुवार 23 फरवरी महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत व ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच खेला जायेगा. ये मैच साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट ग्राउंड (newlands cape town cricket stadium) पर खेला जायेगा.

ये मैच रोमांचक हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 4 में से 4 मैच जीतकर टॉप पर रही तो भारत ने 4 में से 3 मैच जीते है. अब जो भी टीम इस मैच को जीतती है वो सीधे फाइनल खेलेगी.

न्यूलैंड्स केपटाउन क्रिकेट स्टेडियम (newlands cape town cricket stadium) की बात करें ये पिच गेंदबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है खास तौर से तेज गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार है. इस पिच पर थोड़ा उछाल व स्विंग है जो तेज गेंदबाज़ों को मदद देती है. साउथ अफ्रीका की इस पिच पर जो भी मुकाबले हुए है उनमें से ज्यादातर मैच कम स्कोर के रहे है. इसके अलावा जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है ये मैच स्पिनरों को मदद देना शुरू कर देती है खासतौर पर दूसरी पारी में जब पिच थोड़ी टूट जाती है.

न्यूलैंड्स केपटाउन क्रिकेट स्टेडियम पिच टी20 रिकॉर्ड

बात करें cape town के newlands cricket stadium पिच पर टी20 रिकॉर्ड कैसा है तो साउथ अफ्रीका की इस पिच पर अब तक कुल 29टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमें से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 18 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

महिला क्रिकेट टीम ने अब तक इस पिच पर कुल 07 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 4 मैच बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते है।

कुल टी20 मैच - 29
पहले बल्लेबाजी - 09 मैच जीते
पहले गेंदबाजी - 18 मैच जीते

Newlands cricket stadium की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 150 रन है. जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत 141 रन है.

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

इस पिच पर टी20 हाईएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम है ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही एक मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम मात्र 96 रनों पर ही सिमट गई थी.महिला टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 166/4 भारत महिला टीम के नाम है.

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

हालांकि साउथ अफ्रीका की इस पिच पर एक टी20 पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम साउथ अफ्रीका ही है. साल 2020 में साउथ अफ्रीका टीम ऑस्ट्रेलिया के 193 रनों के जवाब में 96 रनों पर ही सिमट गई थी. जबकि महिला क्रिकेट में श्रीलंका टीम इस मैदान पर पूरे 20 ओवर खेलकर 90 रन ही बना सकी है.

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

केप टाउन की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन साउथ अफ्रीका फाफ डु प्लेसिस के नाम है. डुप्लेसिस ने इस मैदान पर 09 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35.66 की औसत से 287 रन बनाए है जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

इस पिच पर सबसे ज्यादा विकेट साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (imran ताहिर) ने ली है 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैंचों में 6.30 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए है.

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केपटाउन कैसा रहेगा मौसम | today match weather report

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच आज गुरुवार के दिन खेला जाएगा इस दिन न्यूलैंड्स केप टाउन क्रिकेट स्टेडियम साउथ अफ्रीका के मौसम बात करें तो बादल छाए रहेंगे हालाकिं बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत यानी काफी कम है. मैच वाले दिन केप टाउन का तापमान 17 से 24 डिग्री के बीच रहने वाला है.

भारतीय महिलाएं वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिलाएं टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा टी20 विश्व कप 2023 | india women vs australia women t20 match kitne baje shuru hoga t20 world cup

इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन के इस टी20 मैच में भारतीय समय अनुसार रात 6.00 बजे टॉस होगा व 6.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा भारत महिला वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 मैच पिच रिपोर्ट टी20 विश्व कप 2023 (india women vs australia women t20 match pitch report in hindi t20 world cup) ये मैच साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम केप टाउन में शाम को 6.30 बजे शुरू होगा।
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें