भारत वर्जेस ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कौन जीता महिला टी20 विश्व कप 2023 | ind w vs aus w semi final match kaun jita

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच कौन जीता महिला टी20 विश्व कप 2023 (india w vs australia women semi final match kaun jita t20 world cup 2023) - वर्तमान समय में साउथ अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 जारी है जो अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है. ग्रुप मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत व साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला व ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच केप टाउन में खेला गया तो चलिये जानते है इंडिया वीमेन वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वीमेन का टी20 मैच कौन जीता 2023 (ind w vs aus w t20 match kaun jita women t20 world cup 2023) क्या रही.

भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया महिला का सेमीफाइनल मैच कौन जीता 2023 | india women vs australia women semi final match kaun jita t20 world cup 2023

India vs australia semi final match kaun jita women t20 world cup 2023

जैसा कि गौरतलब है साउथ अफ्रीका में जारी महिला टी20 विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मैच भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था इस मैच में भारत को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. चलिये जानते है कैसा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच का पूरा हाल

ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय की कप्तानी हरमनप्रीत कौर व ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मेग लेनिंग कर रही थी. दोनों कप्तान जब टॉस के लिए आये तो टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया. ऑस्ट्रलाई कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया महिला का स्कोर - 172/4

India vs australia semi final match kaun jita women t20 world cup 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना दिये.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मेग लेनिंग ने 34 गेंदों में नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन व गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन बटोरे.

भारत की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए शिखा पांडे ने 2 विकेट लिये. इनके अलावा 1-1 विकेट राधा यादव व दीप्ति शर्मा के खाते में आये.

भारत महिला का स्कोर - 167/8

India vs australia semi final match kaun jita women t20 world cup 2023

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 173 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. भारत ने मात्र 28 रनों पर शीर्ष 3 बल्लेबाज़ों के विकेट खो दिए. हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर व जेमिमा रोड्रिगेज ने कुछ समय तक पारी को संभाला. जिसकी बदौलत भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 8 विकेट एक नुकसान पर 167 रनों तक पहुच गई.

भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की तेज पारी खेली इनके अलावा नंबर 3 पर खेल रही जेमिमा रोड्रिगेज ने 24 गेंदों में 43 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. और इस तरफ ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 5 रनों के छोटे अंतर से जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए एशलीग गार्डनर व डार्सी ब्राउन ने 2-2 विकेट चटकाए. स्काट व जोनसन ने 1-1 विकेट लिये.

भारतीय महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं सेमीफाइनल मैन ऑफ द मैच 2023

बात की जाए इंडिया वीमेन vs ऑस्ट्रेलिया वीमेन सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच कौन बना तो ये अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एश्लीग गार्डनर (ashleigh gardner) के नाम रहा. जिन्होंने इस मैच में गेंद व बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया. 

गार्डनर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 31 रनों की शानदार पारी खेली इसके बाद गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 37 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाये. गार्डनर ने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इन्हें इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया।

उम्मीद है लेख के जरिये आपको पता चल गया होगा भारतीय महिलाएं बनाम ऑस्ट्रेलिया महिलाएं सेमीफाइनल मैच कौन जीता महिला टी20 विश्व कप 2023 (india w vs australia w semifinal match kaun jita women t20 world cup 2023). ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इस मैच में 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें