भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | ind vs aus 1st test match pitch report in hindi

India vs australia 1st test match pitch report in hindi 2023 - हाल ही में भारत व न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे व 3 ही मैंचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है. भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से व टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. और इसी के साथ भारत ने साल 2023 की शानदार शुरुआत की है.

India vs australia 1st test match pitch report in hindi 2023

न्यूज़ीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आयेगी. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जायेगी. आपको बता दे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी लंबे समय से दोनों टीमों के बीच खेली जा रही है ये इस ट्रॉफी का 16वां सीजन है. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरु 9 फरवरी से होगी. भारत बनाम ऑस्ट्रलिया पहला टेस्ट मैच 09 फरवरी गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. तो चलिये जानते है भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs aus pehla test match pitch report in hindi 2023)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 | | india vs australia 1st test match pitch report in hindi 2023

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत पहुँच चुकी है. 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 09 फरवरी से होगी. अब इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 09 फरवरी गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिये एक नजर डालते है vidarbha cricket association stadium की पिच रिपोर्ट पर.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (vidarbha cricket association stadium) की बात करें तो नागपुर की ये पिच बल्लेबाज़ों व गेंदबाज़ दोनों के लिए फायदेमंद है. ये पिच लाल मिट्टी से बनी है जिसके चलते पिच में अच्छा उछाल देखने को मिलता है. इसके अलावा मैदान का आउट फील्ड काफी तेज है. पिच में अच्छा उछाल व आउटफील्ड तेज होने की वजह से बल्लेबाज शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करते है इसके विपरीत शुरुआत में तेज गेंदबाज़ भी नई गेंद से फ़ायदा ले सकते है.

शुरुआत में बल्लेबाज़ व तेज़ गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर सकते है लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच स्लो हो जाती है और स्लो गेंदबाज़ों को काफी मदद देती है खासतौर पर स्पिन गेंदबाज़ों को खेलना काफी मुश्किल हो जाता है.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पर भारत का रिकॉर्ड

नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारतीय टीम का घरेलू मैदान है बात की जाए कि इस पिच पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है तो यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है भारत ने इस मैदान अब तक 6 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से भारत 4 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही है. इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है. जबकि इस मैदान पर टीम इंडिया साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच हारी है.

भारत इस पिच पर अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. इन 9 मैचों में से 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम व 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 1 टेस्ट मैच ड्रा रहा है।

कुल टेस्ट मैच - 06
पहले बल्लेबाजी - 03 मैच जीते
पहले गेंदबाज़ी - 02 मैच जीते

नागपुर स्टेडियम पर टेस्ट में पहली पारी का बल्लेबाज़ी औसत सकॉर्ड 345 रन, दूसरी पारी का बल्लेबाज़ी औसत 418 रन, तीसरी पारी का 261 रन व चौथी पारी का मात्र 209 रन है. जिसके अनुसार कहा जा सकता है ये पिच शुरुआत में बल्लेबाज़ों को मदद देती है जबकि बाद में गेंदबाज़ों को मदद मिलती है.

पहली पारी औसत स्कोर - 345
दूसरी पारी औसत स्कोर - 418
तीसरी पारी औसत स्कोर - 261
चौथी पारी औसत स्कोर - 209

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पर सबसे ज्यादा रन (टीम) | highest score by team

Highest score - 610/6 (India)
इस मैदान पर एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के ही नाम है. भारत ने साल 2017 में श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाये गए 205 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 610 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने दोहरा शतक, रोहित शर्मा, मुरली विजय, व पुजारा ने शतक जड़े थे।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पर सबसे कम रन (टीम) | lowest score by team

Lowest score - 166/10 (sri lanka)
जबकि इस पिच पर एक टेस्ट पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम भी श्रीलंका है. साल 2017 में भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 610/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद श्रीलंका तीसरी पारी में 166 रनों पर ही सिमट गई थी.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पिच पर सबसे ज्यादा रन | most runs by batsman

नागपुर की इस पिच पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग है. जिन्होंने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैंचों की 6 पारियों में 59.78 की औसत से 357 रन बनाए है. जिस दौरान सहवाग ने 1 शतक व 3 अर्धशतक जमाये है।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पर सबसे ज्यादा विकेट | most wickets

जबकि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही रविचंद्रन अश्विन ने ही चटकाये है. अश्विन ने इस मैदान पर 3 टेस्ट मैंचों की 6 पारियों में 2.55 की इकॉनमी से 23 विकेट झटके है. अश्विन इस मैदान पर एक टेस्ट मैच 2 बार 5-5 विकेट व एक बार 10 विकेट ले चुके है।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में कैसा रहेगा मौसम | VCA stadium weather report

भारत व ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच गुरुवार 09 फरवरी से शुरू होगा. इस दिन नागपुर का मौसम मैच के लिहाज से काफी अच्छा होगा. मैच वाले दिन न तो ज्यादा ठंड होगी न हो मौसम ज्यादा गर्म होगा. मैच के पहले दिन नागपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. जबकि न्युनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. अच्छी खबर है कि मैच वाले दिन बारिश की संभावना 0 प्रतिशत है. अगले 4 दिन भी नागपुर में बारिश की कोई संभावना नही है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है.

भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा 2023 | india vs australia 1st test match kitne baje shuru hoga

जैसा कि गौरतलब है भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार सुबह को 9.30 बजे शुरू होगा जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटे पहले यानी 9 बजे होगा.

सारांश -
उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट 2023 (ind vs aus 1st test match pitch report in hindi) कैसी है. भारत vs ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच गुरुवार 09 फरवरी को नागपुर में खेला जाना है.
Previous
Next Post »

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें